जशपुर

करोड़ों की जमीन पर खुलेआम होती अतिक्रमण मामला जनपद पंचायत पत्थलगांव का है

सरकारी जमीन पर दबंगों का अतिक्रमण

अजीत गुप्ता की ख़ास रिपोर्ट

पत्थलगांव – जी हा आप को बता दे कि जशपुर जिले में रसूखदारो का कद बढ़ता जा रहा है आज शासकीय भूमि को जहां देखे वही अवैध कब्जा कर बेच दे रहे है या निर्माण कार्य किया जा रहा है

वही एक घटना पत्थलगांव के जनपद पंचायत के जमीन का है जिसका सरकारी भावो करोड़ों में आका जाता है इतना कीमती जमीन होने के वजूद भी किसी भी बड़े अधिकारी या राजस्व विभाग को इसकी भनक तक नही है ऐसा क्यू ? कही ऐसा तो नहीं की अधिकारियो की भी मिली भगत हो ?खुलेआम रसूख दारो द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है पर देखने सुनने वाला कोई नही है

पत्थलगांव में शासकीय भूमि को ले कर हमेशा से ही अवैध निर्माण ,अतिकमर्ण , शासकीय कब्जा , दुकान विस्तारी करण, जैसी घटना आम बात हो चुकी है कुछ दिनों तक घटना की सुगबुगाहट अधिकारियो के कान तक पहुंचती हैं उसके बाद ठंडे बस्ते में चली जाती है ऐसा क्यू इसका क्या कारण हो सकता है ? ये जानने की बात है की राजस्व विभाग छत्तीसगढ़ राज्य की अर्थ व्यवस्था को चलाने में सबसे प्रमुख भूमिका निभाता है अधिकारियो की लापरवाही का भुक्तान शासन व गरीब जनता पर पड़ता है वही कोई गरीब आदमी अपने भूमि पर निर्माण कार्य करता है तो अधिकारी नोटिस पर नोटिस जारी कर कार्य में बाधा व काम तक बंद करा देते हैं आखिर इस समय अधिकारियो की इतनी सक्रियता कहा से आती है और जहा रसूख दारों का नाम आते ही चार कदम पीछे हो जाते है और पूरी छूट दे देते हैं अगर ऐसा ही होता रहा तो एक दिन रसूख दार सरकार को भी कुछ नही समझेगे और गरीब जनता त्राहि माम करते रह जायेगी !

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!