सारंगढ़-बिलाईगढ़

सर्व आदिवासी समाज द्वारा सफलता पूर्वक विश्व आदिवासी दिवस बिलाईगढ़ में मनाया गया

हैप्पी भाटिया की कलम से…

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । दिनांक 25.08.2024 दिन रविवार से सर्व आदिवासी समाज एवं छ.ग. शासकीय सेवक संघ द्वारा विश्व– आदिवासी दिवस मनाया गया। जिसके जिसने मुख्य अतिथि माननीय सांसद राज्य सभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह महाराजा रायगढ़ स्टेट तथा बिलाईगढ़ करणी स्टेट के राजा माननीय भोंकारेश्वर राखण सिंह के गरिमामय उपस्थिति में तथा श्री खोलबदरा प्रसादजी मे अध्यक्षता में भब्य रैली निकाला गया जिसमें हजारो की संख्या में सर्व आदिवासी समाज सम्मिलित हुए।

समाज ने सोधित करते हुए माननीय मुख्य प्रतिनिधि महोदय देवेन्द्र प्रताप सिंह जी द्वारा अपने सांसद मद से सर्वमादिवासी समाज हेतु सामुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान किया गया। साथ ही साथ आदिवासी समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक अर्यक्रम प्रस्तुत किया गया । तथा समाज प्रमुख एवं अतिथियों द्वारा समाज को संबोधित करते नशा-खोरी दूर तथा संगठित रहने एवं बच्चों को शिक्षित बनाने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम की आयोजन में विशेष भूमिका निभाने वाले बिजमानसिंह जगत प्रभमर

सिंह जगत, श्री रुपनाथ धुव, महिवाल ठाकुर, रवि सिदार, छुहिद‌ठिरराज, रोहित सिदार, अमर सिंह, चंदन सिंह, नारायण सिंह, सुन्दर सिंह, कमल जगत, सुवराज शरण सिंह, सेतन सिंह, नरेश बरिहा, लक्ष्मण सिदार, श्रवण नेताम, विद्याभूषण बांसवार, लक्ष्मीनारायण नेताम, विजयनेताम, विरेन्द्र ठाकुर, जयसिंह जगत, छतराम नेताम, बाबूलाल इत्यादि कार्यकर्ता ठाकुर, संतकुमार नेताम, वीरनारायण सफल आयोजन किया गया।

मंच संचालन का कार्य कार्य श्री रुपनाय धुव जी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम बिलारंगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम यादगार के रूप में याद किया जायेगा। इस कार्यक्रम में आठ से दस हजार लोग सम्मिलित हुए।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!