अम्बिकापुर

सरगुजा : दूसरे की जमीन दिखा आलू-प्याज के कारोबारी ने ठेकेदार से की धोखाधड़ी ; अब मोबाइल बंद कर फरार

अंबिकापुर। जिले के गांधीनगर रहना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहाँ आलू-प्याज के थोक कारोबारी ने ठेकेदार युवक को जमीन के नाम पर 6 लाख की ठगी की है। ठेकेदार युवक ने जब जमीन को लेकर पतासाजी की तो दूसरे के नाम पर निकली। इसके बाद ठेकेदार राजू शाह ने मामले की गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बौरीपारा निवासी ठेकेदार राजू शाह ने बताया कि एक परिचित के माध्यम से व्यवसायी विकास गुप्ता से संपर्क हुआ। विकास गुप्ता खरसिया रोड में आलू-प्याज के थोक दुकान का संचालन करता था। विकास गुप्ता की अकसर ठेकेदार राजू शाह से मुलाकात हो जाती थी। 16 सितंबर 2023 को विकास गुप्ता के घर गए तो उसके पिता और भाई ने भी जमीन बेचने पर सहमति दे दी। विकास गुप्ता ने 6 लाख रुपए एडवांस की मांग की। राजू शाह ने विकास गुप्ता को एक लाख रुपए कैश दिए। इसके बाद 18 सितंबर 2023 को उसने पांच लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से विकास गुप्ता के खाते में पैसा दिया। विकास ने जमीन के दस्तावेज के काम कराकर रजिस्ट्री करने का वादा किया था, लेकिन नहीं कराया। एडवांस लेने के बाद विकास गुप्ता ने काफी दिनों तक रजिस्ट्री नहीं की। दबाव बनाने पर उसने मोबाइल बंद कर दिया। राजू शाह को शक हुआ। उसने दरिमा जाकर पड़ताल की। पूछताछ में पता चला कि जमीन दूसरे की है। इस बीच विकास गुप्ता अपनी दुकान बंद कर भाग गया।

फार्महाउस के नाम पर दिखाई जमीन : ठेकेदार राजू शाह ने रिपोर्ट में बताया कि 20 अगस्त 2023 को उसने विकास गुप्ता से कहा कि फार्म हाउस के लायक कोई अच्छी जमीन मिले तो वह खरीदना चाहता है। विकास गुप्ता ने बताया कि उसकी पांच एकड़ जमीन दरिमा रोड में है, जिसे वह बेचना चाहता है। विकास ने जमीन का वीडियो भी भेजा एवं जमीन का रेट 10 लाख रुपए प्रति एकड़ बताया। विकास गुप्ता ने मौके पर जमीन भी दिखाई।

मामले की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने विकास गुप्ता के खिलाफ धारा 420 का अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी विकास गुप्ता फरार बताया जा रहा है।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!