हम सब एक थे, एक हैं, एक रहेंगे के नारा के साथ आई.एफ.एस.एम.एन., एन.एम.सी. और आर.पी.एम. कोर कमेटी की पांचवी ऑनलाइन बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न…
बिलासपुर। इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स, नेशनल मीडिया काॅन्फेडरेशन और राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के कोर कमेटी पदाधिकारियों तथा सदस्यों की पूर्व नियोजित पांचवी और अत्यंत ही महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक गुगल मीट प्लेटफॉर्म के माध्यम से आज दिनांक 18 अगस्त 2024, रविवार को क्रांतिकारी सम्बोधन के साथ बड़े ही सहजता से सफलत पूर्वक सम्पन्न हुआ।
उक्त बैठक भारतीय समय अनुसार आज दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ हुई तथा 01:42 बजे सम्पन्न हुई, यह महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक को तकरीबन पौनें दो घंटे तक लगातार संचालित किया गया, जिसमें सम्पूर्ण भारत वर्ष के अनेंक राज्यों से कोर कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण शामिल हुए।
उक्त संगठनों के राष्ट्रीय समन्वयक/सह-संस्थापक परम आदरणीय डाॅ. पवित्र मोहन सामंतराय नें बैठक में उपस्थित सभी सम्माननीय जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स (आई.एफ.एस.एम.एन.) हमारी मातृरूपेण महा संगठन है, जिसे संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष परम आदरणीया मैडम श्रीमति पुष्पा पांड्या जी के द्वारा सन् 1984 से लेकर वर्तमान समय तक विगत चालीस वर्षों से लगातार अपनीं कठिन परिश्रम और शानदार कार्यकुशलता से सम्मान पूर्वक संगठनात्मक शीर्ष भूमिका में संचालित किया जा रहा है, और इस संगठन के माध्यम से सम्पूर्ण भारत वर्ष के सभी राज्यों में पत्रकार तथा पत्रकारिता के हित में अनेंक प्रकार के अविस्मरणीय कार्य लगातार किए गए हैं, और यह कार्य भविष्य में भी अनवरत जारी रहेगा, हम सभी पूर्ण रूप से संगठित होकर संस्थान के मुख्य उद्देश्यों की पूर्ति में तन-मन-धन से समर्पित होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकारात्मक कार्यों का संचालन करते रहेंगे।
संगठन के मुख्य सचिव/सह-संस्थापक तथा आज के कार्यक्रम का संचालनकर्ता परम आदरणीय शीबू खान नें अपनें क्रांतिकारी उद्बोधन से सभी शामिल सदस्यों के मन में एक सकारात्मक उर्जा का अविरल प्रवाह किया, उन्होंनें अपनें उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण भारत वर्ष में लघु और मध्यम वर्ग के समाचार पत्र तथा पत्रकार साथी अनेंक प्रकार के समस्याओं से जूझ रहे हैं, उनकी बातों और विचारों को कोई भी सम्मान नहीं दे रहे हैं, आज की स्थिती में लघु और मध्यम वर्ग के समाचार पत्रों के संचालक और पत्रकार साथी अपनें आप को दबा, कुचला और असहाय महसूस कर रहें हैं, और ऐसे समय में एक सशक्त और वृहद स्तर के शक्तिशाली संगठन को अंतिम से अंतिम स्थान तक पहुंच कर उन सभी शोषित और पीड़ित साथियों की आवाज को बुलंद करनें की सख्त आवश्यकता है, जिसके लिए हम सभी परम आदरणीया मैडम श्रीमती पुष्पा पांड्या के कुशल मार्गदर्शन में एक आश्चर्यजनक बदलाव के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं, हम सभी सिर्फ फोटो खिंचवानें वाली प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे बल्कि हम आगामी प्रस्तावित दिल्ली महाधिवेशन के साथ पूर्ण रूप से संगठित होकर निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक तन-मन-धन से समर्पित होकर देश हित, समाज हित, पत्रकार हित और पत्रकारिता के क्षेत्र में ऐसा कार्य करेंगे जिसका परिणाम जमीन स्तर पर स्वत: ही दिखाई देगा।
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती मंजू सुराना नें आज के इस सफल आयोजन में “हम सब एक है, एक थे, एक रहेंगे” का नारा बुलंद करते हुए कहा कि उपरोक्त संगठन की जो संचालिका हैं, जिनका नाम श्रीमती पुष्पा पांड्या है, वह सचमुच में हमारे लिए जगतजननी देवी माँ का प्रतिरूप है, जिन्होनें संगठन के स्थापना के बाद से ही वर्तमान समय तक लगातार देश के हर वर्ग के लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रहीं है, और हमें भी लगातार उनका मार्गदर्शन मिल रहा है, हम सभी संगठन के मुख्य उद्देश्यों को पूर्ण करनें के लिए सम्पूर्ण मजबूती के तैयार हैं।
उपरोक्त ऑनलाइन बैठक में शामिल अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों नें भी अपनें आशिर्वचन और सुझाव प्रस्तुत किए।
उक्त ऑनलाइन बैठक में देश के अनेंक राज्यों से संस्थापक/अध्यक्ष मैडम श्रीमती पुष्पा पांड्या, श्रीमती मंजू सुराना, सुश्री प्रियंका यादव, डाॅ. पवित्र मोहन सामंतराय, शीबू खान, संजीव कुमार, वाय.के. नारायणपुरकर, बी.एस. देशपांडे, सुशील शर्मा, धीरज कुशवाहा, संजय मिश्रा, नवनीत रावत, नरेन्द्र बाबू, अमरनारायण स्वामी, सहंशाह आब्दी, ईश्वर दीन, अमीन कादरी, मैथियोली राजा, सुनील कुमार श्रीवास्तव और पार्थ राॅय प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।