जांजगीर-चांपा

जांजगीर : वेतन वृद्धि रोकने के खिलाफ जेल प्रहरी मरकाम ने अधिवक्ता नसीमुद्दीन अंसारी के माध्यम से हाई कोर्ट में लगाई याचिका…

जांजगीर । सक्ती उपजेल के प्रहरी को विभागीय जांच के बाद 5 साल पहले वेतन वृद्धि रोकने की सजा सुनाई गई थी। इसके खिलाफ प्रहरी ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई है, जिसे सूचीबद्ध कर लिया गया है।

सक्ती उपजेल के प्रहरी अजय कुमार मरकाम पर 5 जून 2018 को बंदी बलराम पाटले से मारपीट करने का आरोप लगा था। इसके बाद विभागीय जांच हुई और 7 जनवरी 2019 को प्रहरी पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई।

इसके खिलाफ प्रहरी मरकाम ने अपील अधिकारी महानिदेशक जेल व सुधारात्मक सेवाएं रायपुर में अपील की, लेकिन फैसला उनके खिलाफ ही आया।

इसके बाद उसने अधिवक्ता नसीमुद्दीन अंसारी के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। इस पर हाई कोर्ट ने गृह सचिव जेल, अधीक्षक उपजेल सक्ती, अतिरिक्त महानिदेशक व अन्य प्रतिवादियों से जवाब मांगा था जिस पर जवाब आ गया है।

Ambika Sao

( सह-संपादक )
Back to top button
error: Content is protected !!