सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़: गुडेली के 121 व्यक्तियों की टीबी व मौसमी बीमारी जांच में 18 संदिग्ध…

सारंगढ़ बिलाईगढ़। माइनिंग क्षेत्र गुडेली में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें 121 व्यक्तियों का टीबी स्क्रीनिंग आउटरीच एवं मौसमी बीमारी का इलाज किया गया। जांच में 18 संदिग्ध मरीज पाए गए हैं उनका वेरिफाई जांच किया जाएगा। क्रेशर और लीज क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों तथा उनके परिवार की स्वास्थ्य जाच किया गया साथ ही आयोजित शिविर मे ग्रामवासियों द्वारा भी स्वास्थ्य लाभ लिया गया।

शिविर का लाभ लेने आये हुए क्रेशर् मे कार्यरत कर्मचारियों  तथा उनके परिवार को क्रेशर् या खनन क्षेत्र मे कार्य के दोरान सुरक्षात्मक उपकरण जैसे हेलमेट, गलब्स, लॉग बूट आदि का उपयोग करने हेतु  समझाइश दिया गया तथा अपने निवास एवम कार्य क्षेत्र में साफ सुथरा वातावरण बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया जिससे बीमारियों से कोसो दूर रह कर स्वस्थ जीवन का आनंद लिया जा सके।

शिविर में योगदान :  शिविर के सफल आयोजन में सरपंच गुडेली, खनिज विभाग के मैदानी अधिकारी अनुराग नंद, राजस्व निरीक्षक दीपक पटेल, क्रेशर समूह के व्यापारीगण, स्वास्थ्य विभाग के समस्त आरएचओ महिला एवं पुरुष, सीएचओ पर्यवेक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य चिकित्सा सहायक अविनाश , गिरिजा लहरे, दिनेश, सरिता बरेठ सहित कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आदि का विशेष योगदान था।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!