छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

दो सुत्रीय मांगों को लेकर धरना पर बैठे नवयुक्त कर्मचारी/कर्मचारी कल्याण संघ,,,,,

Newly appointed employees/employee welfare association sit on dharna for two point demands,,,,,

सारंगढ़-बिलाईगढ़:- आज दिनांक 29 जुलाई 2024 अपने दो सुत्रीय मांगों को लेकर धरना पर बैठे नवनियुक्त कर्मचारी एवं कर्मचारी कल्याण संघ उनकी दो सुत्रीय मांग जो कि नगरीय निकायों में प्रतिमाह वेतन की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने एवं पुराना पेंशन लागू किये जाने के संबंध में है।

Newly appointed employees/employee welfare association sit on dharna for two point demands,,,,,


कर्मचारी संघ के द्वारा पत्रकारों से चर्चा परिचर्चा के दौरान स्पष्ट किया कि नगरीय निकायों में वेतन संबंधी समस्या हमेशा ही बना रहता है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर के आदेशानुसार नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित/प्लेसमेंट कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 7 तारीख तक वेतन भुगतान अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश है, किन्तु वर्तमान स्थिति में नगरीय निकायों में 01 से 02 माह का वेतन भुगतान लंबित है जिसके कारण निकाय के अधिकारी / कर्मचारी आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान है, बच्चों के स्कूल का फीस भी जमा नहीं किया जा सका है, भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो रही है।

कर्मचारी संघ द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि वर्तमान शासन द्वारा विधानसभा-2023 घोषणा पत्र में शासकीय कर्मचारियों को प्रत्येक माह का वेतन भुगतान किये जाने का उल्लेख उक्त घोषणा पत्र में शामिल था जिसके अनुरूप संघ की ओर से मांग कि जाती है:-
1. नगरीय निकायों में प्रत्येक माह की 01 तारिख को वेतन भुगतान कि व्यवस्था सुनिश्चित किये जावें ।

2. नगरीय निकायों में अन्य विभाग की भांति शीघ्र ही पुरानी पेंशन योजना लागू किया जावे।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!