छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की राजधानी में राज्य स्तरीय थाई बॉक्सिंग का हो रहा है बड़ा आयोजन…

◆ छत्तीसगढ़ के बड़े राजनेताओ ने आयोजन के पोस्टर को किया जारी…

छत्तीसगढ़ में हमेशा खेलो का बड़ा आयोजन होता आया है।अब खेलप्रेमियों के लिए एक और बड़ा आयोजन रायपुर के आंजनेय यूनिवर्सिटी में होने वाला है।थाई बॉक्सिंग के आयोजन को लेकर काफी समय से चर्चा बनी हुई थी।आज राजधानी में प्रदेश भाजपा के बड़े राजनेताओं ने इस आयोजन के पोस्टर को जारी किया।तीन दिवसीय के इस आयोजन में बड़ी संख्या में प्रदेश के खिलाडी सम्मिलित होने वाले है।

थाई बॉक्सिंग के आयोजन को लेकर थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन कई दिनों से इसकी तैयारी में लगा हुआ है।राजधानी के नरदहा में स्थित आंजनेय यूनिवर्सिटी में इस खेल का आयोजन किया जा रहा है।जिसके आयोजन में प्रदेश के बड़े नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति को लेकर आश्वस्त किया है।खिलाड़ियों के लिए सभी व्यवस्थायें छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है।

प्रदेश थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के संरक्षक अनिल मिश्रा व थाई बॉक्सिंग के स्टेट प्रेसिडेंट ने मीडिया को कार्यक्रम के आयोजन की सारी रूपरेखा बताई।साथ ही इस आयोजन में काफी संख्या में खिलाड़ियों के भाग लेने की भी बात कही।18,19 और 20 जुलाई को इसका आयोजन किया जा रहा है।आज इस आयोजन के पोस्टर को राजधानी के सांसद व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,खेल व युवा मंत्री टँकराम वर्मा व विधायक अनुज शर्मा ने जारी किया।सभी ने अपनी ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की बात भी कही।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन के साथ सभी लोग लगे हुए है।आयोजको का कहना है कि इस आयोजन से युवाओं को हम थाई बॉक्सिंग से जोड़ने की चेष्टा रखते है।हमारी प्रदेश के युवाओं से अपील भी है कि वो इस आयोजन में सम्मिलित होकर इस खेल को आगे बढ़ाने में सहायक बने।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!