◆ सौरभ ने कहा जिले में मेहनत करने वालों की कमी नहीं आवश्यकता है उचित मार्गदर्शन की…
जशपुर जिले के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपना पराक्रम और शौर्य सहित शिक्षा दीक्षा का परचम लहरा रहे। इसी कड़ी में हाल ही में हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में जशपुर के श्री सौरभ गुप्ता पिता श्री गिरवर प्रसाद गुप्ता माता तनुजा गुप्ता ने सफ़लता प्राप्त कर एक नया आयाम जशपुर को दिया है।
सौरभ गुप्ता ने बताया कि उन्होंने दसवीं की परीक्षा जैन स्कूल जशपुर में 93% से 12th बोर्ड जेवीएम श्यामली रांची में 92% से तथा बीकॉम ऑनर्स सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता से की है।
जिले के लिए गर्व की बात है कि जशपुर जिले के युवा बड़े पदों पर चयनित होकर जिले सहित देश में अपना हुनर दिख रहे हैं। उनकी इस सफलता पर जशपुर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान सहित माता-पिता एवं मित्रों ने भी खूब सारी बधाई दी है।
सौरभ ने अन्य युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा जशपुर के विद्यार्थी शिक्षण क्षेत्र में काफी आगे हैं और अपना पूरा मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते जिसका परिणाम हमेशा देखने को मिलता है। इन्हें आवश्यक है एक बड़े मुकाम तक पहुंचाने की जिसके लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाए तो जिले से हर वर्ष कई सीए निकलेंगे।