रायगढ़

पुसौर : सूरजगढ़ टोल कर्मचारियों से झगड़ा विवाद करने वाले युवकों पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई…

रायगढ़। कल दिनांक 11/07/2024 को थाना पुसौर स्थित सूरजगढ महानदी टोल का संचालन करने वाले बबलू पांडे पिता रोहिणी प्रसाद पांडे उम्र 40 वर्ष निवासी चंद्रपुर थाना चंद्रपुर जिला सक्ती द्वारा इसके तथा टोल पर कार्य करने वाले युवकों के साथ ग्राम पडिगांव के युवकों द्वारा गाली गलौच, झगड़ा विवाद करने की रिपोर्ट दर्ज कराया।  रिपोर्टकर्ता बबलू पांडे ने बताया कि महानदी पुल सूरजगढ टोल का मां शारदा फर्म द्वारा ठेका लिया गया है जिसका संचालन इसके द्वारा किया जाता है ।

दिनांक 10/07/2024 की रात्रि 08:00 से सुबह 10:00 बजे तक इसके साथ टाल पर ड्यूटी में पप्पू यादव, भरत यादव, कमलेश गुप्ता थे । रात्रि करीब 8:00 बजे किसी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा ग्राम पडिगांव में में तीन मवेशियों को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया था जिससे सड़क जाम थी, उसी रात्रि करीब 10:00 बजे 4-5 युवक टोल के पास आए जिसमें ग्राम पडिगांव का तोष राम चौहान एक तलवार पकड़े हुए था और उसके साथी डंडा पकड़े थे, सभी लड़के काफी देर तक गाली गलौच कर डराते धमकाते रहे ।

रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 164/2024 धारा 296, 351(2), 3(5) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध आरोपी तोष पटेल व अन्य के विरुद्ध कायम कर तत्काल पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया गया जिसमें आरोपी तोष राम पाईक उर्फ पप्पू पिता कैलाश चंद्र पाईक उम्र 27 साल निवासी पडिगांव थाना पुसौर को हिरासत में लिया गया जिसके मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का तलवार की जप्ती की गई है । शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुसौर पुलिस छापेमारी कर रही है ।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!