बालोद

21वी सदी की एक ऐसी नगर पालिका, ढेर कचरा और बजबजाती नालियां। अंधेर नगरी चौपट राजहरा (पार्ट 04)

भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले पत्रकार पर मानहानि का नोटिस

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)

बालोद। जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका जहां जिले में सबसे ज्यादा वार्ड है वही छत्तीसगढ़ शासन से बड़े आकार को देखते हुए बड़ी धनराशि भी विकास कार्यों के लिए जारी की जाती है। विकास कार्यों के लिए शासन के खजाने से हर वित्तीय वर्ष के मुताबिक भारी भरकर धनराशि और शहर की जनता के लिए विकास के फूलों से भरा गुलदस्ता बड़ी जिम्मेदारी से भेंट दिया जाता है। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से नगर पालिका राजहरा को भेजे गए विकास के गुलदस्ते में यहां के कॉकरोच और ढेर कनखजूरों ने अंडे देकर विनाश लीला मचा रखी है। ऐसे भ्रष्टाचार की कहानी कही और देखने नही मिलती लेकिन विरोधी राजनीतिक दल के नेता और शहर में अपने फोटो और नाम के नारे से लिखे पोस्टर बैनर चिपकाने वाले भी राजहरा की बदहाली और बर्बादी में बराबर के जिम्मेदार है। वही मजदूर संगठन की रैलियों में “जोर जुलुम की टक्कर से संघर्ष हमारा नारा है” के नारे लगाने वाले मजदूर नेता भी अपने अपने मुंह में ही गुलकंद और कतरी से भरा पान का बीड़ा दबाए बैठे है तो कुछ मुंह के छालों से परेशानी का बहाना बताकर मुंह नही खोल रहे है।

जबकि शहर की जनता और जिम्मेदारी का अहसास कराने वाले नेता देख रहे है कि जगह-जगह कूड़े के ढेर व बजबजाती नालियां दल्ली राजहरा की बदहाली बयां कर रही है। गंदगी व दुर्गंध के कारण लोगों को घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। वही वार्ड की महिलाए एक दूसरे पर गंदगी का दोष मढ आपसी बैर बढ़ा रही है। शहर में ढेर सफाई कर्मियों की तैनाती के बाद बदतर स्थिति जिम्मेदारों की गंभीरता पर सवाल उठा रही है।

स्वस्थ भारत मिशन के तहत लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है। शहर व गांव में सफाई कर्मियों की तैनाती है और उन्हें प्रशासन की ओर से कड़े निर्देश हैं, लेकिन इसके बाद भी बालोद जिले की सबसे बड़े वार्डो वाली नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के हालात बदतर हैं। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर व बजबजाती नालियों से सड़कों पर पानी बह रहा है। खासकर बरसात के दिनो मे और ज्यादा बुरा हाल है। इससे लोगो, महिलाए और स्कूल जाने वाले बच्चों का राह चलना मुश्किल है। वहीं गंदगी व दुर्गंध के कारण घरों में भी रहना मुश्किल हो रहा है। यह स्थिति तब है जब शहर में सफाई कर्मियों की तैनाती की गई। ऐसा नहीं है कि सफाई कर्मी मेहनत नही करते है वे पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने अधिकारियों के निर्देशों का बखूबी पालन कर रहे है। लेकिन साफ सफाई की जिम्मेदारी सम्हाल रहे सफाई दरोगा को शहर में गंदगी दिख नही रही है। जिसका खामियाजा वार्डवासियो को भुगतना पड़ रहा है। जलभराव होने से मच्छरों का प्रकोप भी मोहल्ले के लोगो को परेशान कर रहा है। इससे लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा सता रहा है।

शहर के लोगो और जागरूक जन प्रतिनिधियों और नेताओ ने इस संबंध में क्षेत्र की विधायक और जिले के अधिकारियों को भी अवगत कराया है लेकिन हालात जस के तस बने हुए है। अधिकारियों को बताया गया, लेकिन इसके बाद भी हालात में सुधार न होना उनकी गंभीरता को बताता है।

चुनावी अखाड़े में मतदाताओं से बड़े बड़े वादे करने वाले नेता पूरे पांच साल अपनी तिजोरियां के सिक्के बढ़ने की गिनती गिनते रहते है इसी ऊहा पोह में वे शहर में खराब सड़के, बजबजाती नालियों, कूड़े के ढ़ेर, जगह जगह गंदगी, सड़क पर फैली धूल, बीमार मवेशी, बीएसपी की डामर सड़क किनारे धंसती हुई चेक टाइल्स, टूटी हुई नल की टोटी, फूटे पाइप से बहता पानी, जगह जगह सड़क पर छोटे बड़े गढ्ढे, गलियों में घुप अंधेरा, खम्बो पर फूटे हुए और फ्यूज बल्ब, तथा चुने की पुताई को तरस रहे शहर के ज्यादातर सामुदायिक भवन की ओर नपा अध्यक्ष जी का ध्यान ही नहीं जाता।

शहर में गंदगी की वजह से पनप रहे मच्छरों के कारण दिन में समस्या होती है। रात की स्थिति का अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। ये पोस्टर बैनर चिपकाकर और अपने चहेती फ्लेक्स दुकान से बड़े बड़े बैनर चिपकाकर राजहरा के लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन दल्ली राजहरा के हालात बदतर हैं। शहर में चाय की टपरी, हजामतखाने में और पान के ठेलो में चर्चा है कि नपा अध्यक्ष शिबू नायर चाहते है की शहर के पत्रकार अखबारों में उनका गुणगान जोर शोर से करे जिसके चलते कुछ “पतर-कार” अपना कर्तव्य भी पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे है जिसके एवज में उन्हें लाखो के ठेकों से नवाजा भी जा रहा है वही उनका नाम सामने ना आ जाए इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जिसमे काम किसी का और नाम किसी का। सीधी सी बात है जिस ठेकेदार का नाम सरकारी फाइलों में दर्ज होगा नियमत: ठेका उसी का माना जाता है। वही दूसरी ओर “सफाई दरोगा, नगर पालिका राजहरा – सतीश चंद्राकर” हमारा फोन रिसीव नहीं कर रहे है।

नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर हमारी खबरों से इतने ज्यादा बौखला गए है अथवा गमजदा हो गए है कि उन्हें रातों की नींद उड़ गई है। जिसके चलते उन्होंने संवाददाता फिरोज अहमद खान को मानहानि का नोटिस भिजवा दिया है। जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर की और से वकील हिमानी पांडेय ने अपनी सील मुहर सहित हस्ताक्षर कर पंजीकृत डाक से भिजवाया है। जिसमे नपा अध्यक्ष शिबू नायर हमारी खबर किसकी शह पर अतिक्रमण? अंधेर नगरी चौपट राजा लिखा हुआ है। हम अधिवक्ता हिमानी पांडेय को बताना चाहते है कि हमारे द्वारा कही भी अंधेर नगरी चौपट राजा नही लिखा गया हैं। हमारे द्वारा लिखा गया शीर्षक है “किसकी शह पर अतिक्रमण? अंधेर नगरी चौपट राजहरा”। (समाचार का लिंक) – https://rm24.in/2279-2

अधिवक्ता हिमानी पांडेय के अनुसार उक्त समाचार को पढ़ने के बाद उनके पक्षकार शिबू नायर के जानने पहचानने वाले एवं समाज के लोग दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर को भ्रष्ट आचरण का शराबी, चरित्रहीन व्यक्ति समझने लगे है। जिससे शिबू नायर की समाज में, अपनी पार्टी में एवं जान पहचान के लोगो के बीच छवि खराब हुई है। जिससे उनके पक्षकार की मानहानि हुई है। उक्त समाचार के प्रचारित प्रसारित होने के बाद से समाज के लोग एवं पार्टी के लोग शिबू नायर को पहले जैसा चरित्रवान व्यक्ति नही मानते, उनसे बातचीत करने से कतराते है, पार्टी के जिम्मेदारी युक्त कार्य नहीं करवा रहे है, उन्हे पार्टी से संबंधित बैठक में भी शामिल नही कर रहे है आदि बहुत कुछ अधिवक्ता ने नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर के बारे में सम्बन्धित बाते और जानकारी स्वयं हस्ताक्षर तथा सील मुहर सहित भेजे गए पत्र में बताई है।

नाम ना छापने की शर्त पर महोदय के करीबी सूत्र ने बताया कि इन्होंने अकूत संपत्ति जमा कर रखी है। अब देखना यह है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की लोकप्रिय साय सरकार कब तलक राजहरा नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के खुलासे के लिए कब अपनी सरकारी जांच एजेंसियों को आदेश जारी करती है।

“शहर में चारो ओर गंदगी फैली हुई है, जगह जगह गंदा पानी जमा है जिसके कारण मच्छर पनपने लगे है। नगर पालिका अध्यक्ष का खुद का वार्ड गंदगी और बदबू से सराबोर है। बारिश के मौसम में शहर में मलेरिया और डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा है।”

राकेश द्विवेदी
मंडल अध्यक्ष,
भारतीय जनता पार्टी, दल्ली राजहरा

“कुछ वार्डो एवं स्थानों पर मैने स्वयं जाकर स्थल निरीक्षण कर नालों की बराबर सफाई के लिए निर्देशित किया हूं लेकिन फिर भी कुछ स्थान पर सड़क, नालियों और अंदरूनी वार्डो में साफ सफाई नही हुई है तो मैं शहर में लगातार सफाई व्यवस्था ठीक करने सोमवार को मीटिंग लेकर बोलता हूं।”

रमाकांत साहू
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
नगर पालिका परिषद, दल्ली राजहरा

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!