रायगढ़ : चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के सदस्यों ने शहर में साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति दिया अपना अहम योगदान…
रायगढ़। चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के प्रदेश भर के कई दूरदराज जिलों से आए लगभग 250 से अधिक सदस्यों ने बीते रविवार मिलकर विशेष स्वच्छता का अभियान चलाया जिसकी शुरुवात शहर के रामलीला मैदान से करके केवडाबाड़ी बस स्टैंड, सुभाष चौक होते हुए नगर पालिका परिसर तक हाथों में झाड़ू व स्वच्छता जागरूकता की तख्तियां लेकर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अपना विशेष योगदान दिया, जो आज के समय मे अनेकता में एकता का परिचायक है।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए जागरूकता फैलाना है। अभियान के माध्यम से सार्वजनिक स्वच्छता को सुनिश्चित करने के साथ-साथ जल, हवा, और भूमि की रक्षा भी की जाती है। यह अभियान भारत के स्वास्थ्य और पर्यावरण को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। अभियान ने लोगों की सजगता और सामाजिक सामर्थ्य को बढ़ावा दिया है और समाज में स्वच्छता के मामले में सुधार लाने में मदद की है।
चर्च के अधिकारीयों ने कहा कि सदस्य परमेश्वर की शिक्षा अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखो का अभ्यास करने के लिए एक साथ आए। चूंकि स्वच्छ आसपास का वातावरण खुशी सूचकांक को बढ़ाता है। हमें आशा है कि यह गतिविधि हमारे क्षेत्र में रहने के लिए एक बेहतर जगह बनने में मदद करेगी।