जशपुर

पत्थलगांव : चोलामंडलम द्वारा सीज किये गए ट्रक को यार्ड की दीवार तोड़ ले उड़े चोर ; गार्ड को भी ट्रक से कुचलने के प्रयास…

पत्थलगांव। फाइनेंस कंपनी चोला मंडलम के पालीडीह स्थित यार्ड में सीज ट्रक को खड़ा किया गया था। 16 जून की रात कुछ लोग यार्ड के अंदर घुस गए और ट्रक को स्टार्ट कर भागने लगे। इस दौरान कर्मचारी ने रोकने का प्रयास किया तो उस पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद यार्ड की दीवार और गेट को ट्रक से तोड़ते हुए फरार हो गए।

अम्बिकापुर निवासी आकाश जायसवाल ने फाइनेंस पर ट्रक खरीदा था। उन्होंने वाहन की 10 किस्त नहीं जमा नहीं की। इस पर फाइनेंस कंपनी ने ट्रक जब्त कर यार्ड में खड़ा कराया था। मामले में यार्ड संचालक सुनील गुप्ता की द्वारा पत्थलगांव पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि 15 जून की शाम चार बजे चोला मण्डलम के सीजर द्वारा टाटा एलपीटी 3718 पंजीयन क्रमांक सीजी 15 डीजी 6331 पार्किंग यार्ड में लाया गया था। इसके बाद 16 जून की रात 4 से 5 लोग यार्ड की दीवार फांदकर घुस गए। वे सीज ट्रक को स्टार्ट कर ले जाने लगे।

आवाज सुनकर गार्ड विजय यादव बाहर निकला तो उन्होंने ट्रक से गार्ड विजय यादव को कुचलने का प्रयास किया। गार्ड ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद चोर यार्ड का दीवार और गेट को तोड़ते हुए ट्रक को लेकर फरार हो गए। इस मामले में यार्ड संचालक की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने ट्रक चालक सहित चार पर भादवि की धारा 34, 392, 427, 457 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!