रायगढ़

बिलासपुर : धड़ल्ले से हो रहा अवैध रेत उत्खननः 3 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, संगठित रूप से अवैध खनन की मिल रही थी शिकायतें…

बिलासपुर। जिले में अवैध रेत उत्खनन लगातार जारी है। इसी बीच सिविल लाइन पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन के मामले में 3 ट्रैक्टर, चालक और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में इस्तगासा तैयार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रकरण कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) बिलासपुर को भेजा है।

सिविल लाइन पुलिस को कई दिनों से ट्रैक्टर चालकों और मालिकों के खिलाफ अवैध रूप से रेत चोरी कर परिवहन करने की शिकायतें मिल रही थी। पुलिस ने तीन ट्रैक्टरों में अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़ा है।

  • ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 10 AX 8097 मालिक रमारशंकर यादव निवासी ग्राम लोखंडी, चालक तेजराम यादव निवासी भोई पारा लोखंडी।
  • ट्रैक्टर CG 10 AD 4193 मालिक नारायण प्रसाद टाण्डे निवासी मंगला और चालक जवाहर यादव निवासी निरतू कोनी बिलासपुर ।
  • ट्रैक्टर क्रमांक 28 E 0401 मालिक गुलशेर खान निवासी धुरीपारा मंगला और चालक विजय ध्रुव निवासी धुरीपारा मंगला शामिल है।

नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता ने गश्त के दौरान मंगला चौक में तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़ा। इस मामले में उन्होंने सिविल लाइन पुलिस को विधिवत कार्रवाई करने कहा है। जिस पर ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ फौजदारी का नोटिस दिया गया है।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!