पत्थलगांव : किसान, आरआई साहब की शिकायत लेकर पहुंचा मुख्यमंत्री कैंप बगिया…जाने क्या है पूरा मामला…
◆ पैसे लेकर भी कार्य नहीं करने के लगाए गंभीर आरोप…
जशपुर। जिला अंतर्गत पत्थलगांव का राजस्व विभाग हमेशा से ही अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहा है यहां कई सालों से पदस्थ आर आई ताराचंद राठौर द्वारा हमेशा से ही किसानों से छोटे-छोटे कामों के लिए पैसों के मांग करना कोई नई बात नहीं है उक्त आर आई की इसके पूर्व भी मिर्जापुर ग्राम के लोगों द्वारा शिकायत की गई थी लेकिन अपनी ऊंची पहुंच के बल पर ताराचंद राठौर आज तक पत्थलगांव क्षेत्र में ही बने हुए हैं।
मामला तब देखने को मिला जब ग्राम मुंडेकेला के किसान लोहर साय बेहरा पिता नटवर सिंह 66 साल द्वारा अपनी जमीन के सीमांकन के लिए तहसील कार्यालय से आदेश के बाद पूर्व में जमीन को वापस कब्जा दिलाने के लिए आदेशित किया गया था बार-बार कब्जा दिलाने की गुहार लगाने के बाद भी किसान का जमीन का कब्जा नहीं मिला।
हाल ही में लोहार साय बेहरा द्वारा पुनः सीमांकन कर जमीन वापस दिलाने के लिए आदेशित करवाया गया जहां ताराचंद राठौर द्वारा मामले में त्रुटि बताते हुए त्रुटी सुधार करवाने के लिए कहने की बाते पत्र में स्पस्ट हैं, जहाँ RI साहब ने त्रुटि सुधार के पचास हजार व जमीन का कब्जा दिलाने के नाम पर दो लाख की डिमांड की गई।
जिस पर किसान लोहरसाय द्वारा बार-बार परेशान होकर जमीन गिरवी रख पचास हजार की व्यवस्था कर ताराचंद राठौर आर आई को दिया गया पैसे देने के बाद भी आर आई द्वारा ना तो कब्जा दिलाया गया ना ही त्रुटि सुधार किया गया थक हारकर किसान लोहार साय बेहरा ने न्याय की आस लिए विवादित आर आई राठौर की मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में शिकायत की गई है एवं पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई गई है ।
अब देखना है यह है कि विवादित ताराचंद राठौर आर आई से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में की गई शिकायत पर क्या असर होता है।