छत्तीसगढ़

ओडिशा स्थित साई ट्रस्ट का सीएमडी 1.35 करोड़ की ठगी मामले में गिरफ्तार, ट्रस्ट में नौकरी देने का दिया था झांसा…

◆ ट्रस्ट द्वारा गरीब बच्चों और गर्भवती माताओं के लिए बेबी फूड सहित अन्य का निश्शुल्क वितरण का दिया था झांसा…

रायपुर। ओडिशा स्थित साई ट्रस्ट का सीएमडी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने एक करोड़ 35 लाख की ठगी की थी। टिकरापारा थाना पुलिस ने दीपक कुमार बारड (45) निवासी ग्राम चुडा थाना बोलगड जिला खुरदा ओडिशा को पकड़ा है।

मामले में अन्य ट्रस्टी फरार हैं। जिनकी पतासाजी में टीम लगी है। दीपक कुमार बारड के कब्जे से घटना से संबंधित दस्तावेज और लेन-देन का हिसाब जब्त किया गया है। आरोपित ने ट्रस्ट द्वारा गरीब बच्चों और गर्भवती माताओं के लिए बेबी फूड, मदर फूड निश्शुल्क वितरण करने का झांसा देकर प्रार्थी सहित अन्य लोगों से ठगी की थी। इतना ही नहीं ट्रस्ट में पैसे लगाने पर ट्रस्ट में नौकरी देने का आश्वासन भी दिया था।

प्रार्थी अनिल कुमार श्रीवास ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शंकर नगर देवपुरी कमल विहार रायपुर में रहता है। प्रार्थी विगत दो वर्ष से साई ट्रस्ट ओडिशा में कार्य कर रहा था, जहां उसे छत्तीसगढ़ का हेड नियुक्त किया गया।

काम के दौरान प्रार्थी की मुलाकात साई ट्रस्ट के सीएमडी दीपक कुमार बारड से दो वर्ष पूर्व हुई थी। उस दौरान प्रार्थी ओडिशा में सरकारी प्रोजेक्ट एफएसएसआइ फूड सेफ्टी फोस्ट्रे ट्रेनिंग पर काम कर रहा था। इसी दौरान उक्त सरकारी प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले सत्यनद भोई ने प्रार्थी को दिलीप बहेरा से मिलवाया।

जिसने बताया कि ओडिशा स्थित साई ट्रस्ट संस्था गरीब बच्चों और गर्भवती माताओं के लिए बेबी फूड, मदर फूड, निश्शुल्क उपलब्ध कराने का कार्य करती है। संस्था में उसे जिला संचालक का पद दिया गया। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सर्वे का कार्य किया जाना है। यह सब बताकर ट्रस्ट के सीएमडी दीपक कुमार बराड से मिलवाया गया। दीपक ने बताया कि इंटरनेशनल फारेन फंड एजेंसी बोर्ड नई दिल्ली से फंड प्राप्त होने वाला है, ऐसा आश्वासन देते हुए बेबी फूड योजना में कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लोगों को एकत्रित करने की जानकारी दिया गया। इसके बाद सबको झांसे में लेकर ठगी की।

ओडिशा बुलाकर सब को दी ट्रेनिंग : आरोपित दीपक कुमार बारड लोगों को सोनाखला विनोदपाडा ओडिशा बुलाकर मिटिंग कर ट्रेनिंग देता था। यह काम प्रार्थी के साथ अन्य 17 लागों द्वारा किया गया। इसमें प्रार्थी व अन्य व्यक्तियों द्वारा बेबी फूड योजना के अंतर्गत सर्वे कर बेबी फूड वितरण किया गया।

सीएमडी दीपक कुमार बारड के द्वारा फारेन फंड उपलब्ध होने पर भुगतान किया जाना कहा गया। इसकी एवज में दीपक कुमार बराड द्वारा ट्रस्ट के नाम पर जिसमें सर्वे एवं आने जाने खर्च एवं साड़ी वितरण खर्च आई, कार्ड खर्च, प्रिंटिंग खर्च पूरे जिले में आफिस खर्च एवं अन्य खर्च प्राथी तथा अन्य लोगों से करवाया गया।

प्रार्थी व उसके साथियों ने मिलकर दीपक कुमार बारड को एवं उनके स्टाफ के बैंक अकाउंट में लगभग एक करोड़ 10 लाख फोन-पे और गूगल पे से किए। वहीं 22 लाख रुपये नकद दिए गए।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!