जशपुर

कुनकुरी : शराबी पति को शराब के लिए पैसा न देना पत्नी को पड़ा भारी; पत्नी को जान से मारने की कोशिश?…विभन्न धाराओं के तहत थाने में अपराध दर्ज…

जशपूर। जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामसागर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां पति को शराब पीने के लिये पैसा नहीं देने पर पत्नी की हाथ मुक्का लात से जमकर मारपीट कर चोट पहुंचाया गया है एवं गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने को  लेकर परिजनों के आवेदन पर कुनकुरी थाने में आईपीसी की धारा 294,323,327,506 के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को पुलिस बीती रात ही थाने में ले आई है।

आपको बता दे कि दिनांक 02.06.2024 को करीब 11.30 बजे रायकेरा भूरसा के हीरालाल चौहान द्वारा फोन कर पीड़िता के परिजन को बताया गया कि कन्हैयालाल चौहान द्वारा पत्नी को मारपीट कर रामसागर में किराया के घर के बाहर दरवाजा के पास सुला दिया गया  है जो बेहोशी हालत में पड़ी हुई है।

सूचना मिलने पर परिजन थाना कुनकुरी पहुंचकर हालत बता कर स्टाफ के साथ थाना की गाड़ी में रामसागर कन्हैयालाल चौहान के किराये के मकान पहुंचे , मौके पर देखा की पीड़िता दरवाजे के बाहर परछी में जमीन पर बेहोशी हालत में पड़ी हुई है व  बगल में पीड़िता की लडकी  खड़ी थी व कन्हैयालाल बगल में गुस्से की हालत में था जो परिजनों  को देखकर बोला इसको उठाकर ले जाओ नहीं तो जान से मारकर फेंक दूंगा। पीड़िता की स्थिति सही नहीं होने से परिजन तत्काल पीड़िता को पुलिस गाडी में बैठाकर शासकीय अस्पताल कुनकुरी लेकर आये और उसका डाक्टर से चेकअप कराया गया।

वहीं जब पीड़िता को होश आया तब वह बतायी कि वह दिनांक 02.06.2024 को करीब 10.00 बजे पीड़िता की बेटी के जिद करने पर उसको पापा से मिलाने रामसागर लेकर गई थी जहां रामसागर में  कन्हैयालाल चौहान अपने किराये के मकान में मिले जो उसको देखते ही गुस्से से तिलमिला गये और बोले तुम यहां क्यों आयी हो तुमको मैं आने से मना किया हूँ फिर भी तुम क्यों आयी हो तुम मुझे शराब पीने के लिये पहले पैसा दो नहीं दोगी तो ठीक नहीं होगा बोला तब वह बोली बेटी आपसे मिलने आयी है फिर भी कन्हैयालाल चौहान नहीं सुना और शराब पीने के लिये पैसा मांगने लगा वह पैसा देने से मना कर दी तब दामाद उसको घर अंदर घुसा कर गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का लात से मारपीट किया गला को दबा दिया था और घर के बाहर दरवाजा के पास लाकर पटक दिया तब वह बेहोश हो गई बतायी।

परिजनों ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर आरोपी कन्हैयालाल चौहान के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है , वहीं कुनकुरी पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!