साय सरकार सीख रही IIM रायपुर में छत्तीसगढ़ के विकास का मैनेजमेंट ; IIM अहमदाबाद और धनबाद सहित कई जगह के विद्वानजनों का विभिन्न विषयों पर व्याख्यान…
रायपुर । साय सरकार का पूरा मंत्रिमंडल छत्तीसगढ़ के विकास का मैनेजमेंट सीख रहा है। इसमें सरकार चलाने से लेकर हालात को समझने और जनता के लिए बेहतर करना शामिल है। इसके लिए बाकायदा सभी को रायपुर IIM में ट्रेनिंग दी जा रही है ये ट्रेनिंग 1 जून तक चलेगी। हालांकि सरकार ने इसे चिंतन शिविर का नाम दिया है।
दो दिवसीय इस चिंतन शिविर के पहले दिन शुक्रवार को नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रमण्यम ने अपने अनुभवों और जानकारियों को शेयर किया। साथ ही उन्होंने PM मोदी के काम काज के स्टाइल को बताया। वहीं CM विष्णुदेव साय ने कहा कि, अगले 10 सालों का विजन तय कर रहे हैं। चुनिंदा लोगों को खास जिम्मेदारी देंगे, जिससे छत्तीसगढ़ विकसित बने।
ये है कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल :
- 31 मई को पहले दिन जम्मू कश्मीर के गवर्नर रह चुके छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस बीवी आर सुब्रमण्यम पहली क्लास लेंगे।
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे।
- विकसित छत्तीसगढ़ और 10 वर्षों के वीजन पर क्लास होगी।
- स्वास्थ्य क्षेत्र के नए ट्रेंड और चुनौती की जानकारी आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर राजेश चांदवानी देंगे।
- प्राकृतिक संसाधनों के कुशल उपयोग पर IIM धनबाद के प्रोफेसर शिव शंकर राय और भारत सरकार एडिशनल सचिव संजय लोहिया क्लास लेंगे।
- कुशल वित्त प्रबंधन, टीम प्रबंधन, अधोसंरचना, सुशासन, कृषि, शिक्षा, प्रौद्योगिकी एवं डेटा विश्लेषण, कन्वर्जेंस से परिवर्तन और संचार एवं मीडिया प्रबंधन तक का पाठ प्रदेश के मंत्री सीख सकेंगे।
CM विष्णुदेव साय ने कहा कि, विकसित भारत के संकल्प में प्रदेश की सहभागिता और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए हमारा चिंतन जारी है। शिविर में अगले 10 वर्षों के विजन तय करना, स्वास्थ्य व अधोसरंचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, प्राकृतिक संसाधनों के कुशल उपयोग, खनन क्षेत्रों में सुधार, प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए कुशल लोक वित्त प्रबंधन और टीम प्रबंधन के लिए अनुभवी व्यक्ति का चयन को लेकर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री जी की भी इच्छा थी कि इस तरह का चिंतन शिविर मंत्रिमंडल के सदस्यों का हो और इसका आयोजन यहां पर हुआ है। इसमें 2 दिन में 10 से 12 सत्र होंगे। सभी सत्र में अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान देने के लिए देश के विद्वानजन यहां पर आ रहे हैं।
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि, ये मंत्रिपरिषद का चिंतन शिविर है। विकसित छत्तीसगढ़ के लिए हम किस प्रकार से विकास की योजनाओं को लेकर जाएं। हमें क्या करने की जरूरत है, इन सारे विषयों पर विषय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ राज्य के विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में बहुत मददगार साबित होगा