खबर प्रकाशन के बाद से अवैध रेत तस्करी पर राजस्व विभाग सख्त : मरवाही में रेत परिवहन करते 7 ट्रैक्टर जब्त…
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । दीपक गुप्ता : जिले के मरवाही में रेत उत्खनन और परिवहन करते 7 ट्रैक्टरों को राजस्व विभाग और स्थानीय प्रशासन ने जब्त किया गया। ये सातों ट्रैक्टरों क्षेत्र के अलग-अलग जगह से पकड़ाए हैं। बता दें कि जिले में बड़े पैमाने पर रेत और गिट्टी का कारोबार अवैध रूप से संचालित हो रहा है।
दरअसल, पूरा मामला मारवाही क्षेत्र का है, जहां बड़े पैमाने पर रेत उत्खनन और परिवहन रेत तस्करों के माध्यम से किया जा रहा है। यहां सोन, अरपा, तीपान, ऐलान मलिनिया, पूटा नदियों से रेत का उत्खनन हो रहा है और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश सहित इस जिले में भी महंगे दामों पर खपाया जा रहा है।
खनिज विभाग सहित अन्य विभागों की सांठगांठ से जिले में रेत की तस्करी का कारोबार खुलेआम जारी है। काफी शिकायतों के बाद भी खनिज विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। ऐसे में सोशल मीडिया में शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की।
मरवाही तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल ने बताया कि लगातार शिकायत के बाद राजस्व विभाग और तहसीलदार की संयुक्त टीम ने मरवाही के अलग-अलग क्षेत्रों से सात ट्रैक्टरों को पकड़ कर जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।