रायगढ़

ट्रेलर नंबर की नकल कर वाहन चला रहा था पड़ोसी, कोतरारोड़ पुलिस ने धोखाधड़ी का किया भंडाफोड़…

● आरोपी को किया गया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ; पड़ोसी ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर हुआ खुलासा...

रायगढ़, 25 जुलाई 2025। कोतरारोड़ पुलिस ने एक पड़ोसी द्वारा ट्रेलर नंबर की नकल कर फर्जीवाड़ा किए जाने के गंभीर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई स्थानीय ट्रांसपोर्टर द्वारा की गई लिखित शिकायत के बाद की गई, जिसमें आरोपी पर धोखाधड़ी और पहचान छुपाकर वाहन संचालन का आरोप लगाया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खरसिया के मदनपुर बिजली ऑफिस के पास रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसायी नंदन झा पिता बृजकिशोर झा (उम्र 40 वर्ष) ने कोतरारोड़ थाने में दिनांक 24 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनका स्वयं का ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 13 D 5772 है, जिसे वे खुद चलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी अनुप कुमार तिवारी ने बिना अनुमति उनके ट्रेलर का रजिस्ट्रेशन नंबर अपने पुराने ट्रेलर पर अंकित कर उसका संचालन शुरू कर दिया है।

प्रार्थी ने आशंका जताई कि यदि उक्त फर्जी ट्रेलर किसी दुर्घटना या अपराध में शामिल होता, तो उसका दुष्परिणाम उनके ऊपर पड़ता, क्योंकि नंबर प्लेट उन्हीं के वाहन का है। शिकायत के आधार पर थाना कोतरारोड़ प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में त्वरित जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान आरोपी अनुप कुमार तिवारी पिता श्री रामशंकर तिवारी (उम्र 45 वर्ष), निवासी मदनपुर, खरसिया को थाने तलब किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में ही आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने अपने पुराने ट्रेलर वाहन पर पड़ोसी के ट्रेलर का रजिस्ट्रेशन नंबर CG 13 D 5772 अंकित कर रखा था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वह फर्जी नंबर प्लेट लगा ट्रेलर जब्त किया, जिसके इंजन नंबर 8591803111K631XXXXX और चेसिस नंबर AT447212B3K30159 हैं। साथ ही आरटीओ कार्यालय को भी मामले की जानकारी प्रतिवेदन के माध्यम से दी गई है।

आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत अपराध क्रमांक 301/2025 दर्ज कर उसे कल विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय, तथा आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।

Ambika Sao

सह-संपादक : RM24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!