बिलासपुर

अरपा नदी में छलांग लगाकर गायब हुई युवती! सरकंडा पुल पर मची अफरातफरी, SDRF और पुलिस की रेस्क्यू टीम जुटी तलाश में…

बिलासपुर। जिले से एक सनसनीखेज और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित छटघाट पुल से एक अज्ञात युवती ने अरपा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। यह पूरी घटना पुल के आसपास मौजूद लोगों के सामने घटी, जिसने मौके पर हड़कंप मचा दिया।

लोगों ने देखा युवती को नदी में छलांग लगाते, मची अफरा-तफरी : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती बिना किसी हिचकिचाहट के पुल की रेलिंग पार कर सीधे नदी में कूद गई। आस-पास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, वह नदी की तेज धार में लापता हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस और SDRF टीम मौके पर, सर्च ऑपरेशन जारी : सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। लेकिन घटना के कई घंटे बीतने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चल सका है। SDRF की गोताखोर टीम नदी की गहराई और बहाव के बीच सघन तलाशी अभियान चला रही है।

अब तक युवती की पहचान अज्ञात, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस : पुलिस का कहना है कि युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, न ही घटनास्थल के पास से कोई दस्तावेज या सामान बरामद हुआ है जिससे उसकी पहचान हो सके। इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और लापता व्यक्तियों की जानकारी भी खंगाली जा रही है।

मानसिक तनाव या कोई और कारण? जांच में जुटी पुलिस : फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है—चाहे वो पारिवारिक कलह हो, मानसिक तनाव हो या कोई आपराधिक दबाव

📍 राहत की उम्मीद अभी बाकी…

  • अरपा नदी की लहरों में समाई यह चुप्पी क्या किसी बड़ी कहानी का हिस्सा है?
  • क्या युवती को बचाया जा सकेगा?
  • क्या वो ज़िंदा है?

इन सभी सवालों के जवाब SDRF की सर्च टीम और पुलिस की जांच के बाद ही मिल पाएंगे।

Ambika Sao

सह-संपादक : RM24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!