रायगढ़

शादी में गए परिवार के सूने घर को बनाया निशाना, चक्रधरनगर पुलिस ने तीन चोरों को धर दबोचा, नकदी व लैपटॉप समेत लाखों का सामान बरामद…

रायगढ़। जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा चौक स्थित एक शासकीय क्वार्टर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवक सहित दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकदी ₹28,000, HP कंपनी का लैपटॉप और चोरी में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।

यह घटना 30 जून 2025 को प्रकाश में आई थी, जब महिला बाल विकास विभाग में सहायक ग्रेड-03 पद पर कार्यरत सुरेश बेहरा, निवासी शासकीय क्वार्टर नंबर ए/2, दुर्गा चौक, शादी समारोह से लौटने के बाद घर में चोरी की वारदात का पता चलने पर थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह 28 जून को अपने पूरे परिवार के साथ आमगांव (तमनार) में एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे, और 30 जून की सुबह लौटने पर पाया कि घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ है। भीतर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और ₹42,000 नकद, HP लैपटॉप, दो स्मार्ट वॉच और दो चांदी की पायलें चोरी हो चुकी थीं।

पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 295/2025 धारा 305(ए), 331(4)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कसेरपारा निवासी 18 वर्षीय आशीष चौहान चोरी की वारदात में संलिप्त हो सकता है। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की, जिसमें उसने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

इसके बाद दोनों नाबालिग आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया। तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया HP लैपटॉप, ₹28,000 नकद और वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई। चोरी गया अन्य सामान बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक अभय यादव एवं महिला आरक्षक माधुरी राठिया की सक्रिय भूमिका रही। चक्रधरनगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में जनसुरक्षा और अपराध नियंत्रण के प्रति जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!