रायगढ़

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कापू पुलिस की त्वरित कार्रवाई…

रायगढ़। जिले के कापू थाना क्षेत्र में एक युवती से लंबे समय तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर से दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

मामला 18 जुलाई को सामने आया, जब पीड़िता ने थाना कापू पहुंचकर युवक तुलसी राठिया पिता जयपाल राठिया (उम्र 24 वर्ष) के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए। युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी से वर्ष 2020 में एक वैवाहिक समारोह में हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे उसने प्रेम प्रस्ताव रखा और शादी का वादा कर पहली बार गांव के बाहर खेत में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।

पीड़िता के अनुसार, इसके बाद भी आरोपी ने कई बार अपने घर बुलाकर जबरन शारीरिक शोषण किया और जब भी युवती ने शादी की बात की, वह लगातार टालता रहा। अंततः जब आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया, तब युवती ने साहस कर मामला दर्ज कराया।

कापू पुलिस ने युवती की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 110/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में छिपा हुआ है। तत्पश्चात रविवार दोपहर पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

इस कार्रवाई में कापू थाना प्रभारी उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, सहायक उप निरीक्षक कमल राजपूत, प्रधान आरक्षक हेमंत चंद्रा, सुमेश गोस्वामी, आरक्षक विद्या पटेल सहित अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही।

कापू पुलिस की यह तत्परता महिला सुरक्षा के प्रति उसकी सजगता, संवेदनशीलता और जिम्मेदार कानून-व्यवस्था का उदाहरण है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!