रायगढ़

रायगढ़ पुलिस की रात्रि कार्रवाई में चार जुआरी धराए, नगद रकम व ताशपत्ते जब्त…

• बावलीकुंआ क्षेत्र में सिटी कोतवाली पुलिस की दबिश, मुखबिर की सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई...

रायगढ़। शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर रात्रिकालीन गश्त के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए जुए के फड़ पर दबिश दी और चार जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 20 जुलाई की रात की गई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोतरारोड़ क्षेत्र के बावलीकुंआ में कुछ युवक सार्वजनिक स्थान पर ताशपत्तों से जुआ खेल रहे हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई, जिसमें सहायक उपनिरीक्षक गौतम ठाकुर, जयलाल जायसवाल, प्रधान आरक्षक धीरसाय तिर्की, आरक्षक जगन्नाथ साहू, गोविंद पटेल, एवं रक्षित केंद्र से आरक्षक कृष्णचंद टंडन और बलवंत चन्द्रा शामिल थे। टीम ने बावलीकुंआ क्षेत्र में रेड कर चार युवकों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए जुआरियों में शामिल हैं:

  • तरुण उर्फ बिल्ला यादव, पिता स्व. दीना यादव (उम्र 28), निवासी बावलीकुंआ, कोतरारोड़
  • जगन्नाथ उर्फ काटू जायसवाल, पिता स्व. समयलाल जायसवाल (उम्र 39), निवासी बावलीकुंआ, कोतरारोड़
  • निर्मल उर्फ नानकन देवांगन, पिता राजेश देवांगन (उम्र 25), निवासी बावलीकुंआ, कोतरारोड़
  • बंटी चौधरी, पिता समीर चौधरी (उम्र 28), निवासी शिव शितला मंदिर के पास, धांगरडीपा रायगढ़

पुलिस ने मौके से ताश के 52 पत्ते, ₹5,540 नकद रकम और एक चटाई जब्त की। उक्त चारों के खिलाफ थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

इस त्वरित एवं सटीक पुलिस कार्रवाई ने न केवल रात्रिकालीन गश्त की गंभीरता को दर्शाया है, बल्कि पुलिस के मुखबिर तंत्र की सक्रियता और सजगता की भी पुष्टि की है। लगातार की जा रही ऐसी कार्रवाइयों से शहर में अपराधियों के मन में भय व्याप्त हो रहा है और आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ रहा है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!