रायगढ़

पुलिस लाइन में लगा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच : 143 जवान और परिजन हुए लाभान्वित, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल की पहल रंग लाई…

रायगढ़। तनाव, अनियमित दिनचर्या और लगातार ड्यूटी के बीच पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की अनदेखी अब नहीं चलेगी!
छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक के दिशा-निर्देश और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल की संवेदनशील पहल पर उर्दना पुलिस लाइन रायगढ़ में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर ने पुलिसबल और उनके परिजनों को स्वास्थ्य सुरक्षा का नया भरोसा दिया।

143 से अधिक पुलिसकर्मी व उनके परिजन जांच के दायरे में आए, जिन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श उपलब्ध कराया।

सेहत के प्रहरी बने सफेद कोटधारी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ द्वारा गठित टीम में शामिल थे –

  • डॉ. विमल नायक
  • डॉ. नवीन गुप्ता
  • डॉ. स्मृति रानी लकड़ा
  • नेत्र विशेषज्ञ डॉ. डोलनारायण पटेल
  • तकनीकी सहायक पंकज पटेल, रेखा सेन गुप्ता, फार्मासिस्ट हरिशंकर सिदार

शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र जांच सहित अन्य सामान्य रोगों की गहन स्क्रीनिंग की गई। कई मामलों में आवश्यक दवाएं तत्काल उपलब्ध कराई गईं।

पुलिस के पीछे पुलिस: SP और ASP खुद पहुँचे शिविर में : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वयं शिविर स्थल पहुंचे, चिकित्सकीय व्यवस्था का निरीक्षण किया और डॉक्टरों से सीधा संवाद कर जवानों की सेहत की जानकारी ली।

SP श्री पटेल ने दो टूक कहा:
“हर परिस्थिति में कर्तव्य निभाने वाले जवानों की प्राथमिकता अब स्वास्थ्य होगी। समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित कर पुलिस परिवार को स्वस्थ और सतर्क बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।”

समन्वय में कुशलता :इस शिविर को रक्षित निरीक्षक अमित सिंह के कुशल समन्वय से सुव्यवस्थित और अनुशासित ढंग से संपन्न कराया गया – एक मिसाल पेश करते हुए कि पुलिस महकमे के भीतर ही स्वास्थ्य और व्यवस्था का तालमेल कितना जरूरी और संभव है।

सार्थक पहल, संवेदनशील नेतृत्व और समर्पित सेवा- रायगढ़ पुलिस बन रही है व्यवस्था और मानवता की मिसाल।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!