रायगढ़

सीसीटीवी की चाकू जैसी नजरें, पुलिस की शिकारी फुर्ती — स्कूटी चोर चंद घंटों में गिरफ़्तार!…

• रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया झारसुगुड़ा का पेशेवर चोर, वारदात के कपड़े-जूते तक जब्त - रायगढ़ पुलिस का तेज़ ऑपरेशन...

रायगढ। चोरी की, और पकड़ा गया – वो भी सीसीटीवी की नजर और पुलिस की नज़रबंदी के दम पर! रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि शहर में चोरी करने का मतलब है – सीधे सलाखों के पीछे पहुंचना। महज कुछ घंटों में स्कूटी चुराने वाला शातिर चोर रेलवे स्टेशन से धर दबोचा गया, और उसके पास से वारदात के सारे सुबूत भी उगलवा लिए गए।

घटना : 11 जुलाई की शाम को आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ (थाना जूटमिल) की स्कूटी CG13AD7874 उनके घर रामगुड़ी तेलीपारा से चोरी हो गई। शाम 4 बजे घर लौटे और 4:45 पर जैसे ही निकले, स्कूटी हवा हो चुकी थी।

जवाब मिला – फुर्ती से : कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, और चोर की तस्वीर को पहचान की तलवार बना लिया। शक की सुई जिस पर घूमी, उसे कुछ ही देर में रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया गया।

पकड़ा गया आरोपी: रूशीष प्रसाद, पिता सत्यनारायण प्रसाद (40 वर्ष), निवासी झारसुगुड़ा (उड़ीसा)।
पूछताछ में खुद माना – हां, मैंने ही स्कूटी उड़ाई!
स्कूटी रेलवे स्टेशन की पुरानी पार्किंग में छुपाई थी। उसके मेमोरण्डम पर स्कूटी समेत घटना में पहना शर्ट, जूते, और मास्क भी जब्त कर लिए गए।

कानूनी कार्रवाई : उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 333/2025, धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हीरो कौन?
इस फुर्तीले ऑपरेशन की कमान थी –
निरीक्षक सुखनंदन पटेल
✅ प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत
✅ आरक्षक मनोज पटनायक, कमलेश यादव
✅ और खुद पीड़ित आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ


⚔️ रायगढ़ पुलिस का संदेश साफ है — सीसीटीवी तुम्हें देख रहा है, और कानून की पकड़ से कोई नहीं बच सकता!

🛑 चोरी करोगे? तो कुछ ही घंटों में पकड़े जाओगे!

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!