जशपुर पुलिस की तत्परता : लुड़ेग के मंदिर की दान पेटी से चोरी करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार…

जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुड़ेग में स्थित हनुमान मंदिर की दान पेटी से रुपए चोरी करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने सूचना मिलने के चंद घंटों के भीतर दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई रकम में से ₹4720 की बरामदगी भी की गई है।
घटना 09 जुलाई की शाम की है, जब प्रार्थी दीपांशु अग्रवाल (उम्र 28 वर्ष), निवासी लुड़ेग, हनुमान मंदिर में पूजा के लिए पहुंचा, तो उसने देखा कि मंदिर की दान पेटी टूटी हुई है। तत्काल उसने आसपास के ग्रामीणों और मंदिर के पुजारी को बुलाया, जिनके अनुसार दान पेटी में लगभग ₹20 से ₹25 हजार रुपये रखे गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पत्थलगांव थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना के समय मंदिर के आसपास एक संदिग्ध युवक – सद्दाम खान (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम रायकेरा कदमटिकरा, थाना सीतापुर, जिला अंबिकापुर – घूमते देखा गया था। सूचना के आधार पर पत्थलगांव पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को सीतापुर से हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने मंदिर से चोरी की बात स्वीकार कर ली, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर ₹4720 की नगदी बरामद की गई। आरोपी ने बाकी रकम खर्च कर देने की बात कही है, जिसकी जांच जारी है।
पुलिस ने आरोपी सद्दाम खान के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई को लेकर जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि –
“धार्मिक स्थलों से चोरी जैसे कृत्य निंदनीय हैं। जशपुर पुलिस ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई करती है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और आगे की जांच जारी है। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
👉 जशपुर पुलिस की तत्परता, सतर्कता और मजबूत सूचना तंत्र की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का उदाहरण है।