जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : झारखंड से 33 लाख से अधिक की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपी जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में…

जशपुर। जशपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए 33 लाख से अधिक की ठगी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मिथलेश साहू को झारखंड के निरशा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पत्थलगांव व सन्ना के दो व्यापारियों के साथ मिलकर ठगी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था।
पत्थलगांव में व्यापारी से मक्का खरीदने के नाम पर 38 लाख की ठगी : दिनांक 22 जून 2025 को पत्थलगांव निवासी विकास अग्रवाल, जो मारुति राइस मिल एवं फ्लाई ऐश ब्रिक्स के संचालक हैं, ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी मिथलेश साहू ने अपने साथियों बैजनाथ साहू, अंशु अग्रवाल व फिरोज अंसारी के साथ मिलकर मक्का का अच्छा दाम दिलाने का झांसा देकर, उनसे 160 टन मक्का ले लिया जिसकी कुल कीमत ₹38 लाख 37 हजार थी। मगर रकम न लौटाकर आरोपियों ने व्यापारी के साथ धोखाधड़ी की।
सन्ना में भी चावल दिलाने के नाम पर 80 हजार की ठगी :इसी आरोपी ने अपने साथी अंशु अग्रवाल के साथ मिलकर सन्ना निवासी किराना व्यवसायी संतकुमार यादव से चावल की बोरियां दिलवाने के नाम पर ₹80 हजार की ठगी की। पैसे लेने के बाद आरोपी न तो चावल पहुंचाया और न ही पैसे लौटाए।
बीएनएस की धाराओं में दर्ज हुए अपराध : दोनों मामलों में थाना पत्थलगांव और थाना सन्ना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 3(5) के तहत गंभीर ठगी और धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
SSP के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने दी सफलता : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र के सहयोग से आरोपी की लोकेशन झारखंड के निरशा गांव में चिन्हित की। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मिथलेश साहू ने अपराध स्वीकार कर लिया है और पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया : पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस की कार्रवाई में इन अधिकारियों की रही भूमिका : थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक पदुम वर्मा एवं महिला आरक्षक तुलसी रात्रे की भूमिका इस सफलता में महत्वपूर्ण रही।
SSP जशपुर का बयान : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि –
“पत्थलगांव और सन्ना में व्यापारियों से धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”