कोतरारोड़ पुलिस की तत्परता : दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल…

रायगढ़, 2 जुलाई 2025 – कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के निर्देशन में महिला उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गंभीर आरोपों से घिरे आरोपी सागर सिदार उर्फ खीरसागर (27 वर्ष) को दबिश देकर पकड़ा और कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया।
घटना का विवरण : पीड़िता ने 1 जुलाई को कोतरारोड़ थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 8 मई 2025 की सुबह जब उसका पति काम पर गया हुआ था और वह बाड़ी (खेत) में काम कर रही थी, तभी गांव का ही सागर सिदार वहां पहुंचा और जबरन उसे खींचकर घर के कमरे में ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया।
पीड़िता ने यह बात उसी रात अपने पति को बताई, लेकिन सामाजिक शर्म, लोकलाज और आरोपी की धमकियों के डर से तत्काल पुलिस में शिकायत नहीं कर सकी।
दुबारा धमकी के बाद पीड़िता ने दिखाई हिम्मत : 30 जून की शाम आरोपी एक बार फिर पीड़िता के घर पहुंचा और पहले की घटना को लेकर उसे डराया-धमकाया। इस बार पीड़िता ने साहस जुटाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 279/2025, धारा 69 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई : मामला दर्ज होने के तत्काल बाद पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया। फिर उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, आरक्षक चंद्रेश पांडेय और शुभम तिवारी की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
2 जुलाई को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस की सख्त चेतावनी : कोतरारोड़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला अपराधों को लेकर कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।p