जशपुर पुलिस का बड़ा कमाल: “ऑपरेशन तलाश” में 110 गुम इंसान बरामद, अब “ऑपरेशन मुस्कान” से बच्चों को लौटाई जा रही मुस्कान…

जशपुर। पुलिस ने जून माह में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए चलाए गए “ऑपरेशन तलाश” में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। महज एक महीने की अवधि में 110 गुम इंसानों को उनके परिजनों से मिलाकर इंसानियत की मिसाल पेश की गई है। इस मुहिम के बाद अब “ऑपरेशन मुस्कान” की शुरुआत की गई है, जिसका पहला दिन ही दो गुम बच्चों की बरामदगी के साथ उम्मीदों भरा रहा।
➡️ एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर डीएसपी मंजूलता बाज के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों ने जिलेभर में सघन खोजबीन अभियान चलाया।
➡️ साइबर सेल की मदद से हजारों मोबाइल नंबरों का विश्लेषण कर सुराग जुटाए गए। कुछ मामलों में व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से भी गुम इंसानों की पुष्टि कर बरामदगी की गई।
➡️ 399 गुम इंसानों में से 110 को सकुशल वापस लाया गया।
➡️ सबसे अधिक सफलता थाना बगीचा (25) व पत्थलगांव (22) को मिली, जिन्हें विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।
आँकड़ों की नज़र से:
- नवम्बर 2000 से मई 2025 तक:
महिला – 244, पुरुष – 127, कुल – 371 गुम। इनमें से महिला – 76, पुरुष – 06, कुल – 82 बरामद। - जून 2025 में:
कुल 28 गुम इंसान दर्ज (महिला – 19, पुरुष – 9)। इनमें से 27 को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया।
जिले के हर थाना-चौकी ने मुहिम में भागीदारी दिखाई –
- थाना बगीचा – 25, पत्थलगांव – 22, फरसाबहार – 10, सिटी कोतवाली – 08, बागबहार – 08, कुनकुरी – 08, कांसाबेल – 06, तुमला – 03
- अन्य थानों व चौकियों से भी गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी हुई।
SSP शशि मोहन सिंह का संदेश:
“ऑपरेशन तलाश के तहत जशपुर पुलिस ने राज्य व राज्य के बाहर से 110 गुम इंसानों को खोजकर परिजनों से मिलाया है। अब ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के माध्यम से हम बच्चों की बरामदगी पर फोकस कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है – हर गुम इंसान सुरक्षित घर लौटे, हर परिवार की आँखों में फिर से चमक लौटे।”