जशपुर पुलिस की फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई, बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार…

जशपुर। पुलिस ने एक बेहद साहसिक और योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए बकरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। सरगुजा पुलिस के सहयोग से दरिमा चौक, अंबिकापुर में फिल्मी अंदाज़ में पीछा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीन चोरों सहित चोरी की बकरी खरीदने वाले को भी गिरफ़्तार किया है और उनके कब्जे से दो नग बकरियाँ भी बरामद की गई हैं।
घटना विवरण : बकरी चराने गया युवक बना चोरी का शिकार – घटना थाना बगीचा अंतर्गत ग्राम कुहापानी की है। यहां के निवासी सुरेश तिग्गा (30 वर्ष) ने 30 जून 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 जून की दोपहर लगभग 3 बजे जब वह अपने घर से कुछ दूरी पर बकरियाँ चरा रहा था, उसी समय ग्रे रंग की एक कार (CG10V9456) आई। उसमें सवार पाँच अज्ञात युवक उसकी दो बकरियाँ और एक खस्सी को उठाकर कार से फरार हो गए।
प्रार्थी ने कार का पीछा किया, किंतु चोर तेज़ी से वाहन भगाकर निकल गए। उसने सूझबूझ दिखाते हुए कार का नंबर नोट कर लिया और तुरंत थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जशपुर पुलिस की तेज़ कार्रवाई : तकनीकी निगरानी और सूचना तंत्र हुआ सक्रिय – प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। संदेहास्पद वाहन की जानकारी तकनीकी शाखा को दी गई, साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
सूचनाओं के आधार पर पता चला कि संदिग्ध वाहन नकना-बटईकेला क्षेत्र से होते हुए अंबिकापुर की ओर जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना बगीचा की टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा शुरू किया और थाना मणिपुर (अंबिकापुर) के प्रभारी निरीक्षक श्री अश्विनी सिंह से संपर्क कर नाकेबंदी में सहयोग मांगा।
अंततः अंबिकापुर के दरिमा चौक पर संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोक लिया और चालक अजीत पैंकरा (22 वर्ष), निवासी सुलपारा, थाना सीतापुर, अंबिकापुर को हिरासत में ले लिया गया।
पूछताछ में खुलासा : गिरोह के अन्य सदस्य भी पकड़े गए – प्रारंभ में अजीत पैंकरा ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन मनोवैज्ञानिक पूछताछ के आगे वह टूट गया और गिरोह की पूरी साजिश उजागर कर दी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के दो अन्य सदस्य:
- आशीष केरकेट्टा (20 वर्ष)
- अंकित तिग्गा (20 वर्ष)
(दोनों निवासी तिलाईधार, थाना सीतापुर, अंबिकापुर)
को भी हिरासत में लिया।
इसके अतिरिक्त, चोरी की बकरी खरीदने वाला आरोपी नूअल्ला खान (42 वर्ष), निवासी रायकेरा, थाना सीतापुर, अंबिकापुर को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो नग चोरी की बकरियाँ बरामद कर ली हैं। गिरोह में शामिल दो अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है। पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध होने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
प्रशंसनीय कार्य : पुलिस टीम को मिला पुरस्कार – इस सफल कार्रवाई में थाना बगीचा प्रभारी निरीक्षक संतलाल आयाम, थाना मणिपुर प्रभारी अश्विनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक बैजन्ती किंडो, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, आरक्षक मुकेश पांडे, बल्ली रवि और सुनील मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने थाना बगीचा की टीम को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
पुलिस का संदेश : खरीदार भी होंगे कठघरे में –एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने कहा:
“क्षेत्र में बकरी चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। केवल चोर ही नहीं, बल्कि चोरी की संपत्ति खरीदने वाले भी कानून के दायरे में आएंगे। जनता की सुरक्षा और विश्वास बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
यह घटना भले ही बकरी चोरी जैसी लगती हो, लेकिन यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था और आजीविका पर सीधा आघात है। जशपुर पुलिस ने संवेदनशीलता और तत्परता से कार्रवाई कर एक बार फिर यह संदेश दिया है कि कानून का शिकंजा हर दिशा में बराबर काम करता है — चाहे मामला जितना भी छोटा क्यों न दिखे।