रायगढ़

भीषण टक्कर के बाद जलती रही गाड़ियां, रायगढ़-खरसिया हाईवे पर रातभर तांडव! फायर ब्रिगेड भी बनी देरी का शिकार…

रायगढ़ | देर रात की तस्वीरें दहला देने वाली थीं…रायगढ़-खरसिया (बिलासपुर) हाईवे पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार दो भारी वाहन आमने-सामने टकरा गए, जिसके बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आग की लपटें दूर-दूर तक दिखीं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में एक अन्य वाहन भी चपेट में आ गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है।

आग की भेंट चढ़ गए दोनों वाहन, ड्राइवर गंभीर : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहनों में आयरन लोड था, जिससे टक्कर के बाद आग ने बेहद तेजी से विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गईं। एक तीसरे वाहन को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, हालांकि ग्रामीणों की मदद से उसे आंशिक रूप से बचा लिया गया। दोनों वाहन चालकों को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रशासनिक लापरवाही या संसाधनों की कमी : हादसे के बाद कोतरा रोड पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू पाने में सफलता नहीं मिल सकी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर काफी देर से पहुंची, जिससे आग ने पूरे वाहनों को निगल लिया।

कई सवाल खड़े करता है यह हादसा :

  • क्या आयरन लोड वाहनों की सुरक्षा जांच होती है?
  • फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड पर क्यों नहीं रखा गया?
  • क्या हाईवे पर ऐसे वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण है?

यह घटना केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि प्रशासनिक उदासीनता और संसाधनों की लचर व्यवस्था का आईना है। अगर समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंच जाती, तो लाखों का नुकसान और मानव जीवन पर मंडराता खतरा टाला जा सकता था।

अब देखना यह है कि इस घटना से कोई सबक लिया जाएगा या फिर आने वाली अगली दुर्घटना तक सब कुछ “नॉर्मल” माना जाएगा।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!