अवैध रूप से संचालित मुरूम खदान के मिट्टी में दबकर 1 की मौत; 2 मजदूर घायल ;वाहन मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज…
जीपीएम। जिले के गौरेला में मुरूम खदान धसने से हुई मौत मामले में पुलिस ने वाहन मालिक के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें गौरेला थाना क्षेत्र के दर्री गांव में मुरूम खदान अवैध रूप से संचालित था, जहां मुरूम धसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक, गौरेला थाना क्षेत्र के दर्री गांव में अवैध रूप से संचालित मुरूम खदान में ट्रेक्टर वाहन मालिक के द्वारा बिना सुरक्षा उपकरण के लापरवाही पूर्वक मजदूरों से मुरूम खुदाई का काम कराया जा रहा था। इस दौरान मुरूम धसकने के कारण खदान में काम कर रहे 3 मजदूर मुरूम में दब गए थे।
इस हादसे में 1 मजदूर दिनेश कुमार धुर्वे (20) की मौत हो गई थी, वहीं 2 मजदूर प्रीतम मेश्राम और मुकेश यादव घायल हुए थे। घायल मजदूर का इलाज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल में जारी है। अब इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक दिनेश कुमार धुर्वे की मृत्यु सिर में गंभीर चोट आने से होना पाया गया है। पूरे मामले में वाहन मालिक आरोपी हेमलाल यादव उर्फ बनारस यादव (43) के द्वारा ट्रैक्टर चालक सावन सिंह सहित मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरण के खतरनाक जगह पर काम कराए जाना पाया गया।