ओड़िशा से रायगढ़ तक फैलता नशे का जाल बेनकाब : चक्रधरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 110 शीशी प्रतिबंधित सिरप के साथ पांच तस्कर गिरफ़्तार…

रायगढ़ | “नशे के सौदागर सावधान! रायगढ़ पुलिस चौकस है!” चक्रधरनगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर एक और करारा प्रहार किया है। सीमावर्ती ओड़िशा से रायगढ़ में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप WINCEREX की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में 110 शीशी नशीली सिरप (कुल 11 लीटर), बिना नंबर की बुलेट बाइक, पल्सर बाइक, और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्रियों की कुल कीमत करीब ₹3 लाख आंकी गई है।
ऑपरेशन की कहानी – चपेट में आया नशे का नेटवर्क : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और सीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस ने यह सटीक कार्रवाई की।
21 जून की शाम, थाना प्रभारी को इनपुट मिला कि दो युवक बिना नंबर की बुलेट से ओड़िशा से नशीली सिरप लेकर रायगढ़ आ रहे हैं। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज रोड और बाइपास पर घेराबंदी की और MCH अस्पताल के सामने दोनों को रोकने की कोशिश की। भागने की कोशिश कर रहे युवकों को मौके पर ही दबोच लिया गया।
गिरफ़्तार आरोपी और खुलासा : पकड़े गए युवकों में शामिल थे:
- नितिन चौहान (19) — मधुडीपा, बरमकेला
- मनीष चंद्रा (19) — खैरा, डभरा
मनीष के बैग से 110 शीशी WINCEREX कफ सिरप बरामद हुई, जिसकी बाज़ार कीमत ₹21,780 है।
गहन पूछताछ में खुलासा हुआ कि नितिन की बुलेट में सवार दोनों आरोपी ओड़िशा से नशीली सिरप लाकर शहर में खपाने की फिराक में थे। उनके साथ दो अन्य साथी अमन साहू और भूपेन्द्र साहू पल्सर बाइक से ‘पायलेटिंग’ कर रहे थे ताकि पुलिस की घेराबंदी से बचा जा सके। तस्करी की पूंजी ₹26,000 देने वाला लोकेश साहू भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
तस्करी की सुनियोजित साजिश उजागर : यह कोई साधारण तस्करी नहीं थी, बल्कि यह पूरी तरह सुनियोजित नशा वितरण श्रृंखला (Supply Chain) का हिस्सा था — जिसमें खरीद फरोख्त, पायलेटिंग और वितरण की पूरी संरचना उजागर हो गई। पुलिस ने पल्सर बाइक, मोबाइल और अन्य सबूतों के साथ तीनों सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर NDPS एक्ट की धारा 21, 29 के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस की सख्ती, समाज के लिए चेतावनी : इस कार्रवाई में एएसआई आशिक रात्रे, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल, शांति मिरी और सुशील मिंज की सक्रिय भूमिका रही।
यह केवल गिरफ्तारी नहीं, बल्कि नशे के विरुद्ध समाज की सुरक्षा का एक सशक्त संदेश है। रायगढ़ पुलिस की यह तत्परता साबित करती है कि नशे का कारोबार करने वालों के लिए अब शहर में कोई जगह नहीं।
गिरफ्तार आरोपी :
- मनीष चन्द्रा (19) – खैरा, डभरा (हाल: छोटे अतरमुड़ा, रायगढ़)
- नितिन चौहान (19) – मधुडीपा, बरमकेला (हाल: मिट्ठूमुड़ा, रायगढ़)
- भूपेन्द्र साहू (28) – साल्हे, सारंगढ़
- अमन साहू (24) – कांटापाली, झारसुगुड़ा, उड़ीसा
- लोकेश साहू (27) – पोरथा, सक्ती
जब्त सामग्री :
- 110 शीशी WINCEREX सिरप (₹21,780)
- बिना नंबर की काली बुलेट मोटरसाइकिल
- पल्सर बाइक CG13 AU 8072
- 4 मोबाइल फोन
जुमला कीमत: लगभग ₹3 लाख
जागरूक रहें – नशे के खिलाफ पुलिस की जंग जारी है। अगर आपके आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।