बाइक की चाबी नहीं देने पर बेटे ने किया पिता पर जानलेवा हमला, टांगी से किया लहूलुहान – आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़, 20 जून 2025 — लैलूंगा थाना क्षेत्र के पाकरगांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने सिर्फ बाइक की चाबी न मिलने पर अपने ही पिता को टांगी से लहूलुहान कर दिया।
घटना 17 जून की रात करीब 9:30 बजे की है। आरोपी पनेश्वर उर्फ पिंटू सिदार (26 वर्ष) ने अपने पिता गंभीर साय सिदार पर उस वक्त टांगी से हमला कर दिया जब उन्होंने बाइक की चाबी देने से इनकार किया। मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और आरोपी बेटे ने अपने ही पिता पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
गंभीर रूप से घायल गंभीर साय सिदार को आनन-फानन में शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित की मौखिक शिकायत पर आरोपी पुत्र के विरुद्ध अपराध क्रमांक 171/2025, धारा 118(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया। कुछ ही घंटों में पनेश्वर सिदार को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक ईगेश्वर यादव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक नंद कुमार पैंकरा, आरक्षक सुमित एक्का और इलियास केरकेट्टा ने तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्त में लिया।
रिश्तों की गरिमा को कलंकित करने वाली यह वारदात न केवल सामाजिक मूल्यों पर सवाल खड़े करती है, बल्कि मानसिक तनाव और गुस्से के बढ़ते स्तर की भयावह तस्वीर भी पेश करती है।