रायगढ़

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मिट्टी लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में रायगढ़ पुलिस ने चक्रधरनगर स्थित अंबेडकर चौक पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मिट्टी लगाने की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

9 जून की सुबह अंबेडकर चौक पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा से छेड़छाड़ की सूचना आम नागरिकों द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पटेल द्वारा तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला एवं साइबर सेल डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया।

टीम में थाना चक्रधरनगर, जूटमिल, पूंजीपथरा, पुसौर, छाल के प्रभारीगण तथा साइबर प्रभारी को सम्मिलित किया गया। सभी टीमों को अलग-अलग कार्य सौंपे गए। इंटेलिजेंस विभाग को सभी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी विभाग प्रमुखों से व्यक्तिगत चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया गया कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस ने सुनियोजित ढंग से घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। सभी संभावित रूट के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। टावर डंप डेटा के माध्यम से लगभग पाँच लाख मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया गया। एक अन्य टीम संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी के लिए ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर पूछताछ कर रही थी।

इसी क्रम में एक सीसीटीवी फुटेज से दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हुई। इनमें पहला युवक रमेश जोशी, निवासी बजरंगपारा (थाना जूटमिल) तथा दूसरा युवक वीरेंद्र सारथी, निवासी जोगीडीपा (रायगढ़) था। ह्यूमन इंटेलिजेंस से जानकारी मिली कि दोनों मजदूरी (हमाली) करते हैं और अक्सर रात में साथ घूमते देखे जाते हैं।

फुटेज दिखाने पर पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि दिनांक 8 जून को दोनों पटेलपाली मजदूरी के लिए गए थे। वहां से लौटकर शराब सेवन किया और रात में रमेश जोशी के घर पहुँचे, जहां उसकी पत्नी से विवाद होने के कारण उन्हें बाहर निकलना पड़ा। फिर दोनों शहर में घूमते हुए अंबेडकर चौक पहुँचे। प्रतिमा के पास उजाले में बैठकर उन्होंने बदनीयती से प्रतिमा के नीचे की गीली मिट्टी निकालकर मूर्ति पर लगा दी। इसके पश्चात वे पैदल वीरेंद्र सारथी के घर चले गए।

अगले दिन घटना को लेकर जनता में आक्रोश की जानकारी मिलते ही दोनों छिपते फिरने लगे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में घटना समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं, जिनका मिलान सीसीटीवी फुटेज से किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 254/2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 298, 324(3), 353(2), 299, 302, 196(1)(क)(ख), 196(2), 324(3), लोक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा 9, एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3(1) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी हैं:

  1. रमेश जोशी, पिता – कैलाश जोशी, उम्र – 40 वर्ष, निवासी बजरंगपारा, थाना जूटमिल, जिला रायगढ़।
  2. वीरेंद्र सारथी, पिता – रामरतन सारथी, उम्र – 28 वर्ष, निवासी जोगीडीपा, रायगढ़।

दोनों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस पूरे प्रकरण के त्वरित खुलासे में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला, डीएसपी साइबर श्री अनिल विश्वकर्मा, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अमित शुक्ला, थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव, थाना प्रभारी छाल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा, थाना प्रभारी पुसौर श्री रामकिंकर यादव, साइबर प्रभारी निरीक्षक नासिर खान सहित साइबर सेल एवं समस्त थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!