ऑपरेशन ‘आघात’ बना शराब माफियाओं के लिए कहर, SSP शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…

जशपुर। जिले में अवैध शराब कारोबारियों के दिन अब लद चुके हैं। SSP शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस ने आज सुबह-सवेरे ऐसा झटका दिया कि कच्ची महुआ शराब के धंधेबाजों की नींद ही उड़ गई।
तीन इलाकों में एक साथ पुलिस का धावा:
थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत डिपाटोली, रक्षित कॉलोनी, और गाढ़ा टोली जैसे क्षेत्रों में 25 से अधिक पुलिसकर्मियों ने एक साथ दबिश दी। पुलिस की यह सुनियोजित छापामारी ठीक वैसी ही थी जैसे शिकारी अपने जाल में शिकार को घेरता है — एकदम चुपचाप, सटीक और घातक।
जप्ती से उड़ा होश:
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 150 लीटर कच्ची महुआ शराब और 1000 किलो महुआ पाश, जो शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था, को जब्त कर नष्ट कर दिया।
ये आंकड़े सिर्फ अवैध कारोबार की पोल ही नहीं खोलते, बल्कि ये बताते हैं कि शहर के बीचोबीच नशे का नेटवर्क किस हद तक जड़े जमा चुका था।
चार आरोपी सलाखों के पीछे:
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक महिला सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें –
1️⃣ सचिन राम (42), निवासी डिपाटोली
2️⃣ विकास राम (34), निवासी डिपाटोली
3️⃣ तमजीर अंसारी (50), निवासी करबला रोड
4️⃣ शशिकला नायक (40), निवासी रक्षित पारा
के खिलाफ 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
SSP का दो टूक संदेश:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा –
“जशपुर में नशे का कारोबार करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस की ये कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। ऑपरेशन ‘आघात’ तब तक जारी रहेगा, जब तक नशे का जड़ से खात्मा न हो जाए।”
धंधेबाजों को चेतावनी:
इस ताबड़तोड़ छापेमारी ने यह साफ कर दिया है कि SSP की अगुवाई में जशपुर पुलिस अब सिर्फ कार्रवाई नहीं कर रही, बल्कि शराब माफियाओं के समूल विनाश का अभियान चला रही है।
अब कोई भी गली-कूचे या कॉलोनी सुरक्षित पनाहगाह नहीं रह गई है, जहां ये कोचिये कानून से बच सकें।
➡️नोट: यह कार्रवाई सिर्फ एक कानूनी प्रक्रिया नहीं, बल्कि नशे के खिलाफ जनयुद्ध है। और इस युद्ध में SSP शशि मोहन सिंह की अगुवाई में जशपुर पुलिस सबसे आगे है।
‘ऑपरेशन आघात’ अब नहीं रुकेगा – अगला नंबर किसका है, ये वक्त बताएगा… 💥