अवैध कबाड़ पर छाल पुलिस का ‘हथौड़ा प्रहार’: 20 टन स्क्रैप सहित 12 चक्का ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार…

रायगढ़ | 12 जून 2025। अवैध कबाड़ माफियाओं पर रायगढ़ पुलिस ने एक बार फिर सख्ती की बेजोड़ मिसाल पेश की है। बीती रात छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए 20 टन अवैध स्क्रैप लदा ट्रक धर दबोचा। ट्रक हाटी मुख्य मार्ग से गुजर रहा था, जिसे मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जप्त स्क्रैप और ट्रक की कुल कीमत लगभग 19 लाख रुपये आँकी गई है।
मुखबिर की सूचना बनी शिकंजा – रात 2 बजे की गई घेराबंदी : छाल टीआई मोहन भारद्वाज को बुधवार देर रात सूचना मिली कि कोरबा से भारी मात्रा में अवैध स्क्रैप लेकर एक ट्रक रायगढ़ की ओर रवाना हुआ है। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय के साथ पुलिस टीम ने तुरंत हाटी मार्ग पर नाकेबंदी कर दी। रात करीब 2 बजे एक संदिग्ध 12 चक्का ट्रक (CG 12 S 0915) को रोका गया।
ट्रक से लोहा-टीना का ढेर – दस्तावेज फेल : जांच में ट्रक से बड़ी मात्रा में लोहा, टीना एवं मिश्रित स्क्रैप बरामद हुआ। चालक घनश्याम प्रसाद माझी (उम्र 50), निवासी मुण्डापारा, बाल्को, को दस्तावेज दिखाने को कहा गया, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। प्रारंभिक जांच में स्क्रैप की वैधता संदेह के घेरे में आई।
बीएनएसएस की धाराओं में अपराध दर्ज, ट्रक और माल जब्त : पुलिस ने मामले को चोरी की संपत्ति मानते हुए ट्रक सहित स्क्रैप को जब्त कर लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 03/2025 अंतर्गत धारा 35(क)(ड) व 303(2) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
कार्रवाई में इन जाँबाजों की भूमिका रही :इस सफलता में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक गोविन्द बनर्जी एवं उमेद उरांव की निर्णायक भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व और एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में की गई यह कार्रवाई न सिर्फ कबाड़ माफिया के खिलाफ कड़ा संदेश है, बल्कि रायगढ़ पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई का प्रमाण भी है।