48 घंटे में जशपुर पुलिस का बड़ा खुलासा – अंतरजिला बाइक चोर गिरोह पकड़ा, तीन लाख के वाहन बरामद!…

जशपुर। पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और सटीक कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए महज 48 घंटों में एक संगठित मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटर सायकलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹1,10,000 आँकी गई है।
🔍 घटना की पड़ताल ऐसे पहुंची अंजाम तक…पीड़ित जोगी लकड़ा, निवासी जोराडोल (थाना पत्थलगांव), ने 4 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 जून की रात उसकी TVS राइडर बाइक (CG-14-MU-8666) घर के बाहर से चोरी हो गई। इस मामले में थाना पत्थलगांव में धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
साइबर सेल की सूचना और मजबूत खुफिया नेटवर्क के माध्यम से पुलिस ने 4 जून की रात को ही एक संदेही आकाश मांझी को हिरासत में लिया। प्रारंभ में आकाश पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन गहन पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों सूरज मांझी, राजकिशोर मांझी और गजेन्द्र चौहान के साथ मिलकर बाइक चोरी की थी। चोरी की गई TVS राइडर को जोराडोल जंगल में छिपा कर रखा गया था, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया।
🚓 गिरफ्त में आए आरोपी — सभी एक ही गिरोह के सदस्य :
- सूरज मांझी (21 वर्ष) – छापरपानी, थाना लैलुंगा
- राजकिशोर मांझी (19 वर्ष) – रैरूमाखुर्द, थाना धरमजयगढ़
- गजेन्द्र चौहान (22 वर्ष) – रैरूमाखुर्द, थाना धरमजयगढ़
- आकाश मांझी (20 वर्ष) – रैरूमाखुर्द, थाना धरमजयगढ़
🔎 अन्य वारदातों का भी खुलासा : पूछताछ में आरोपियों ने पत्थलगांव के अलावा धरमजयगढ़ से एक हीरो होंडा बाइक और लैलुंगा के सुकवांस गांव से CD डीलक्स बाइक चोरी करना भी कबूला है। पुलिस ने कुल 3 बाइक बरामद कर ली हैं।
🛡️ अधिकारियों की सतर्कता और टीम की कड़ी मेहनत रंग लाई : इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में प्र.आर. त्रिनाथ यादव, आर. पदुम वर्मा, आर. आषीशन प्रभात टोप्पो एवं आर. तुलसी रात्रे की सक्रिय भूमिका रही।
🎖️ एसएसपी शशि मोहन सिंह ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने इस त्वरित और सटीक कार्रवाई के लिए टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही रायगढ़ पुलिस से समन्वय कर आरोपियों की पृष्ठभूमि और संभावित अन्य वारदातों की जानकारी साझा की जा रही है।