“प्रेम में अंधी मां ने छोड़ा परिवार : ‘नीले ड्रम’ जैसी धमकी देकर दो मासूमों को बेसहारा छोड़ प्रेमी संग फरार…!”

कोरबा। इंसानियत को झकझोर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला कोरबा के मानिकपुर से सामने आया है, जहां एक मां ने ममता की सारी सीमाएं तोड़ते हुए अपने पति और दो मासूम बच्चों को छोड़ प्रेमी संग जिंदगी बिताने का फैसला किया। हैरान कर देने वाली बात ये रही कि महिला ने अपने पति को ‘नीले ड्रम’ वाली भयावह मौत की धमकी दी—जिसकी गूंज सोशल मीडिया में एक क्रूर हत्या के मीम्स से आज भी ताजा है।
26 वर्षीय संजय जांगड़े, जो SECL की आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्राइवर है, ने 2017 में प्रेम विवाह किया था। पत्नी रुखसाना बानो से दो प्यारे बच्चे हुए—एक 6 साल का बेटा और 4 साल की बेटी। मगर बीते कुछ महीनों में रुखसाना का बर्ताव बदला-बदला सा दिखने लगा। पति को शक हुआ, तो उसने मोबाइल कॉल डिटेल्स निकलवाई—सच्चाई सामने थी: एक नया प्रेमी, सूरज महतो, जिससे घंटों बातें होती थीं।
जब संजय ने इस रिश्ते का विरोध किया तो पत्नी ने सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। उसने सीधे-सीधे धमकी दी—”अगर मुझे जाने से रोका तो तेरा हश्र भी ‘नीले ड्रम’ जैसा होगा। और अगर ज्यादा बोला, तो बच्चों को भी नहीं छोड़ूंगी।” यह धमकी संजय के रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी थी। यह वही ‘नीले ड्रम’ है, जो मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर खौफ का प्रतीक बन गया है।
6 जून की शाम रुखसाना प्रेमी सूरज महतो के साथ मानिकपुर पुलिस चौकी पहुंची और बच्चों को बिलखते छोड़ प्रेमी के साथ जाने की “सहमति” दर्ज करवा दी। चौकी प्रभारी अमर जायसवाल ने पुष्टि की कि महिला ने कानूनी रूप से पति और बच्चों से नाता तोड़ लिया है। अब सवाल यह उठता है—क्या सहमति से लिए गए ऐसे फैसलों के पीछे की मानसिकता और संभावित अपराध की धमकियों को नजरअंदाज किया जा सकता है?
इस घटना ने न सिर्फ सामाजिक मूल्यों को शर्मसार किया है, बल्कि दो मासूम बच्चों को भावनात्मक अनाथ बना दिया है। सवाल सिर्फ रिश्तों का नहीं, उस संवेदनहीनता का है, जहां एक मां अपने ही बच्चों के आंसुओं पर प्रेम की लिप्सा को तरजीह देती है।