रायगढ़ में अपराधियों की नकेल कसती पुलिस: कोतवाली, चक्रधरनगर और जूटमिल में एक साथ ताबड़तोड़ दबिश, 102 बदमाश काबू, रेप और वारंटी आरोपी भी धरे गए!…

रायगढ़, 4 जून 2025। शहर के अपराधियों के लिए अब कोई कोना सुरक्षित नहीं! पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के सख्त निर्देश पर रायगढ़ पुलिस ने आज सुबह कोतवाली, चक्रधरनगर और जूटमिल थाना क्षेत्र में एक साथ भारी कॉम्बिंग गश्त कर अपराधियों की नींद उड़ा दी।
नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला के नेतृत्व में डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह समेत छह थाना प्रभारियों, रक्षित बल और थाना स्टाफ की संयुक्त टीमों ने शहरभर में मोर्चा संभालते हुए अपराध के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
बड़ी कार्रवाई, चौंकाने वाले आंकड़े:
- 102 संदिग्धों और फरार वारंटियों को हिरासत में लिया गया।
- 25 आरोपियों को BNS की धारा 170, 126, 135 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश।
- 52 पर BNS की धारा 126, 135 व 128 के तहत कार्रवाई।
- 6 फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, जो लंबे समय से पुलिस से बचते फिर रहे थे।
- 1 दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा।
- 10 आरोपी पुराने मारपीट मामलों में गिरफ्तार।
- चक्रधरनगर में 2 संदिग्धों से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।
अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा:
मुखबिर की सूचना पर 5 आरोपी अवैध शराब के साथ धर दबोचे गए, जिन पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ।
गश्त के दौरान 2 नाबालिग भी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए, जिन पर विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।
कौन-कौन थे शामिल :इस व्यापक अभियान में कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, चक्रधरनगर प्रभारी अमित शुक्ला, जूटमिल प्रभारी प्रशांत राव, पूंजीपथरा प्रभारी राकेश मिश्रा, पुसौर प्रभारी रामकिंकर यादव सहित अन्य अधिकारी व विशेष टीमें शामिल रहीं।
पुलिस ने स्पष्ट संकेत दे दिया है — रायगढ़ में अपराध करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। शहर में कानून का राज कायम रखने के लिए ऐसे सघन अभियान लगातार जारी रहेंगे।