रायगढ़

खरसिया में पुलिस पर हमला! शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए…

रायगढ़, 4 जून 2025 – रायगढ़ जिले के खरसिया में मंगलवार रात पुलिस पर हमले की एक बड़ी घटना सामने आई है। पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की और अभद्रता करने वाले चार आरोपियों को खरसिया पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिले में कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में 3 जून की रात खरसिया चौकी के पुलिसकर्मी रोजाना की तरह टाउन पेट्रोलिंग पर थे, जब राम मंदिर मेन रोड पर तेज़ गति और लापरवाही से चल रही कार (CG 13 BB 1111) को रोककर पूछताछ की गई।

कार सवार युवक ने अपना नाम अमन नथानी (निवासी सिधि कॉलोनी, खरसिया) बताया और गाड़ी से उतरते ही उग्र हो गया। उसने पुलिस से कहा—“मेरी गाड़ी को कैसे रोक दिए?”—और इसके बाद तत्काल अपने तीन अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया।

मौके पर पहुंचे आरोपी—मिथलेश नथानी, कुशल उर्फ कुश नथानी और मनोज नथानी—सभी ने मिलकर पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज, धक्का-मुक्की की और सरकारी कार्य में खुलेआम बाधा पहुंचाई। पूरी घटना की शिकायत पेट्रोलिंग में तैनात आरक्षक ने थाने में दी, जिसे गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।

खरसिया पुलिस ने अमन, मिथलेश, कुशल और मनोज नथानी के खिलाफ अपराध क्रमांक 303/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 221, 121(1), 132 और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. मनोज नथानी, पिता स्व. सफरमल नथानी, उम्र 54 वर्ष
  2. मिथलेश नथानी, पिता मनोज नथानी, उम्र 26 वर्ष
  3. अमन नथानी, पिता मनोज नथानी, उम्र 29 वर्ष
  4. कुश उर्फ कुशल नथानी, पिता सुनील नथानी, उम्र 18 वर्ष 4 माह
    (सभी निवासी – सिधि कॉलोनी, खरसिया)

पुलिस की सख्त चेतावनी: शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। ऐसे तत्वों पर कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!