सुनसान नहर किनारे मिला युवक का शव, पांच बेटियों के सिर से उठा पिता का साया , पामगढ़ में सनसनी…

जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारगांव के बड़े नहर के किनारे गुरुवार को एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चेऊडीह निवासी 35 वर्षीय संजय टंडन पिता रामलाल टंडन के रूप में हुई है, जो पामगढ़ स्थित पंकज पेट्रोलियम में कार्यरत था। संजय के असामयिक और संदिग्ध हालातों में मौत से न केवल उसका परिवार टूट गया है, बल्कि पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, संजय बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ड्यूटी खत्म कर पेट्रोल पंप से निकला था। इसके बाद वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गया और देर शाम उसका शव बारगांव के बड़े नहर के पास मिला। घटना की सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
संजय टंडन शादीशुदा था और उसके पांच मासूम बेटियां हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। परिवार का हाल बेहाल है, रो-रोकर परिजनों की आंखें सूज गई हैं। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, हर कोई स्तब्ध है कि एक मेहनती और शांत स्वभाव का व्यक्ति अचानक इस दुनिया से कैसे चला गया।
फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। नहर के पास शव मिलना, संजय का अचानक लापता होना और किसी तरह की स्पष्ट चोट के निशान का उल्लेख न होना – ये सभी तथ्य इस मौत को संदिग्ध बना रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।
जांच में जुटी पुलिस, कई सवाल अनुत्तरित : पामगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या यह हादसा है, आत्महत्या है या किसी गहरी साजिश का परिणाम। वहीं, ग्रामीणों में चर्चा है कि संजय की मौत सामान्य नहीं लगती, ऐसे में निष्पक्ष जांच और सच्चाई उजागर करने की मांग उठने लगी है।
न्याय की आस में टकटकी लगाए परिवार : पांच बेटियों और पत्नी के भविष्य को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं। संजय ही घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। अब उसकी मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता देने और जांच में तेजी लाने की मांग की है।