धमतरी से दिल दहला देने वाली वारदात : बाप बना हैवान, तीन साल के मासूम बेटे को पीट-पीटकर मार डाला…

धमतरी। जिले से एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां एक पिता ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपने ही तीन साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात जिले के दुगली थाना क्षेत्र की है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।
डंडे से पीट-पीटकर की गई मासूम की हत्या : प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता ने किसी राक्षसी प्रवृत्ति से ग्रसित होकर अपने नन्हे बेटे को डंडे से बेरहमी से पीटा। चीखते-चिल्लाते मासूम की आवाजें भी दरिंदगी में डूबे पिता को न रोक सकीं, और अंततः नन्हीं जान ने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी गिरफ्तार : घटना की सूचना मिलते ही दुगली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे कड़ी सुरक्षा में हिरासत में लिया और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव में मातम, लोगों में गुस्सा : इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। आसपास के लोग स्तब्ध हैं कि एक पिता ऐसा कैसे कर सकता है? हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है — “कैसे पत्थर दिल था वो बाप, जिसने अपने ही जिगर के टुकड़े को मौत के घाट उतार दिया?”
पुलिस कर रही है गहन जांच : पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। यह भी पड़ताल की जा रही है कि क्या आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था, या फिर हत्या के पीछे कोई और गहरी वजह है।