“16 केस, 3 लूट, 1 कट्टा -जंगल में तड़पता अपराधी ‘रतन’ अब सलाखों में…!”

जशपुर, 18 मई 2025 । छत्तीसगढ़ के सघन जंगलों में पुलिस और अपराधियों के बीच चल रही आंख-मिचौली का खतरनाक अध्याय अब समाप्त हुआ। जशपुर पुलिस ने बहुचर्चित और देसी कट्टा लहराकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आदतन अपराधी रतन लकड़ा को सोनक्यारी के जंगलों से फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तार कर लिया।
यह गिरफ्तारी किसी सामान्य कार्रवाई का परिणाम नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ी सफलता है।
तीन दिन, तीन वारदातें – इलाके में फैली दहशत : 14 अप्रैल 2025 को, जशपुर जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर लूट की घटनाएं घटीं –
- मारोल – व्यापारी से ₹46,700 नकद व मोबाइल की लूट
- गुरमाकोना – कर्मचारी से ₹1,800 व मोबाइल की लूट
- सोनक्यारी – व्यापारी से ₹45,000 नकद लूट
हर घटना में अपराधियों का तरीका एक जैसा था – चेहरा ढका हुआ, हथियार लहराते हुए प्रवेश, नकदी और मोबाइल लूटकर फरार। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन “अंकुश” की शुरुआत की।
ऑपरेशन ‘अंकुश’ – अपराध के समूल नाश की रणनीति : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पुलिस की तीन विशेष टीमों का गठन किया गया।
- तकनीकी निगरानी,
- मुखबिर नेटवर्क,
- और मैदानी घेराबंदी के माध्यम से इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
सूचनाओं के आधार पर ज्ञात हुआ कि मुख्य आरोपी रतन लकड़ा का संपर्क कमल कुजूर (निवासी सोनक्यारी) और अशोक (निवासी नारायणपुर) से जेल में हुआ था। पुलिस ने इन दोनों पर सतत निगरानी रखी और मुखबिरों को सक्रिय किया।
17 मई 2025 को, जब तीनों संदिग्ध एक साथ सोनक्यारी की ओर रवाना हुए, तो पुलिस की टीमों ने उन्हें ट्रैक कर जंगलों में घेराबंदी की। जैसे ही वे कमल कुजूर के घर पहुंचे, वहां घात लगाकर बैठी पुलिस टीम ने रतन लकड़ा को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद : गिरफ्तारी के पश्चात पूछताछ में रतन लकड़ा ने तीनों लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
साथ ही उसने सोनक्यारी से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल एवं मरोल की घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक को पत्थलगांव के कुमेकेला से चोरी करने की बात भी कबूली।
रतन लकड़ा – लूट और चोरी का पुराना खिलाड़ी :
- उम्र: 26 वर्ष
- निवास: ग्राम चितमाड़ा, थाना कापू, जिला रायगढ़ (छ.ग.)
- अपराधिक इतिहास:
- सन्ना, कोरबा, बतौली, लखनपुर और सीतापुर थाना क्षेत्रों में चोरी व लूट के कुल 16 प्रकरण दर्ज
- पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है
- लोकेशन बार-बार बदल कर पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा
प्रयाप्त साक्ष्य व स्वीकारोक्ति के आधार पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
ऑपरेशन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी :
- निरीक्षक श्री संतलाल आयाम (थाना प्रभारी बगीचा)
- उप निरीक्षक श्री बृजेश यादव (थाना प्रभारी सन्ना)
- उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी (साइबर सेल)
- सहायक उप निरीक्षक श्री वैभव सिंह (चौकी प्रभारी सोनक्यारी)
- प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, आरक्षक मुकेश पांडे
- थाना सन्ना व चौकी सोनक्यारी का अन्य पुलिस बल
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा :
“आरोपी रतन लकड़ा अत्यंत शातिर और चालाक था। वह लगातार स्थान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था, लेकिन हमारी टीम ने धैर्य, तकनीक और रणनीति से उसे आखिरकार पकड़ ही लिया।”
जशपुर पुलिस ने यह साबित कर दिया कि अपराध कितना भी घना क्यों न हो, कानून की पकड़ उससे कहीं अधिक सख्त होती है। ‘ऑपरेशन अंकुश’ जैसे अभियानों से न सिर्फ अपराधियों में भय का माहौल बनता है, बल्कि आमजन में विश्वास भी गहराता है।