पत्थलगांव : पुलिस का बड़ा एक्शन, निर्माणाधीन मकान के पीछे चल रहा था जुए का अड्डा, 63 हजार से अधिक की नगदी जब्त…

जशपुर। जिले के पत्थलगांव पुलिस ने सोमवार को एक सटीक और साहसिक कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर छापा मारकर पाँच जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जशपुर जिले में चल रहे अवैध गतिविधियों पर पुलिस की चौकसी और सख्ती को दर्शाती है।
मकान के पीछे बोरी बिछाकर चल रहा था सट्टा : सूचना मिलते ही एसडीओपी श्री धुर्वेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पत्थलगांव पुलिस की टीम ने लंजीयापारा में एक निर्माणाधीन मकान के पीछे घेराबंदी कर छापा मारा। मौके पर पाँच लोग ताश की पत्तियों के साथ बोरी बिछाकर जुआ खेलते मिले।
जब्ती विवरण :
- नगद राशि: ₹63,350
- ताश की गड्डी
- जुआ फड़ में उपयोग की गई बोरी
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं :
- मन्निंद्रजीत सिंह (43 वर्ष)
- मौसम अग्रवाल (32 वर्ष)
- सौरभ अग्रवाल (34 वर्ष)
- अनमोल अग्रवाल (29 वर्ष)
- राहुल शर्मा (20 वर्ष)
(सभी निवासी पत्थलगांव, जिला जशपुर)
इनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की गई है।
कानून का सख्त संदेश : इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी श्री धुर्वेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विनीत पांडे, सहायक उप निरीक्षक श्री लखेश साहू और प्रधान आरक्षक चंद्र विजय साय की विशेष भूमिका रही।
जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि क्षेत्र में गैरकानूनी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन अब सतर्क है और अपराधियों के लिए जशपुर की ज़मीन अब सुरक्षित नहीं बची।