सिर्फ़ शादी का वादा… और तबाह कर दी एक ज़िंदगी, जशपुर में प्रेम-प्रपंच की आड़ में दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार…

जशपुर, 16 मई 2025। एक तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करने वाले आरोपी युवक अनूप एक्का (उम्र 27 वर्ष) को फरसाबहार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला थाना फरसाबहार क्षेत्र का है, जहाँ महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 450, 376 और 376(2)n के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
मामले की पूरी परतें… प्रार्थीया की शादी वर्ष 2000 में हुई थी, जिससे उसके पाँच बच्चे हैं। पारिवारिक विवाद के चलते 2012 में तलाक हो गया और वह अपने बच्चों के साथ अलग रहने लगी। 14 सितम्बर 2021 को एक निजी कार्य से गांव से बाहर गई महिला से उसी के गांव के युवक अनूप एक्का ने मुलाकात की। युवक ने प्रेम का प्रस्ताव रखा और शादी करने की बात कही।
महिला ने स्पष्ट कर दिया कि वह तलाकशुदा है और पाँच बच्चों की माँ है। इसके बावजूद आरोपी ने शादी का झांसा दिया और उसी रात महिला के घर पहुंचकर शारीरिक संबंध बना लिया। बाद में आरोपी ने सिंदूर भरकर महिला को विश्वास में रखा और 17 अप्रैल 2025 तक शारीरिक शोषण करता रहा।
और फिर एक दिन खुला झूठ का पर्दा…महिला को अचानक पता चला कि अनूप एक्का ने किसी और से गुपचुप शादी कर ली है। जब महिला ने फोन पर इस बारे में पूछा तो आरोपी ने न केवल शादी की बात स्वीकार की बल्कि यह भी कहा कि अब वह कोई संबंध नहीं रखना चाहता।
पुलिस का एक्शन और न्याय की दिशा में कदम : महिला की रिपोर्ट पर फरसाबहार थाना पुलिस ने कड़ी धाराओं में अपराध दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की। मेडिकल परीक्षण और साक्ष्य संकलन के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। सबूत पुख्ता होने पर अनूप एक्का को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
पुलिस टीम की निर्णायक भूमिका :
- थाना प्रभारी विवेक कुमार भगत
- सहायक उप निरीक्षक शांति प्रमोद टोप्पो
- आरक्षक नीरज तिर्की, ईश्वर साय
- महिला आरक्षक बीरजीनिया टोप्पो
इन सभी की सूझबूझ और तत्परता से आरोपी को सलाखों के पीछे पहुँचाया गया।
जशपुर पुलिस की सख्त चेतावनी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बयान दिया कि “जशपुर पुलिस महिला अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे मामलों में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।”