पत्थलगांव : पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, टांगी से सिर पर किया वार ; आरोपी गिरफ्तार…

जशपुर। 12 मई 2025।छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटंगजोर के पटेलपारा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी ही पत्नी की टांगी से निर्मम हत्या कर दी।
हत्या का तरीका अत्यंत क्रूर : प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पति पटेल नाग (55 वर्ष) ने 10 मई की रात अपनी पत्नी प्यारी बाई नाग (50 वर्ष) पर टांगी से हमला किया। यह वार उसके चेहरे और आंख के समीप किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें पहले पत्थलगांव, फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मर्ग डायरी से हत्या की एफआईआर तक ; पुलिस की सघन जांच : 11 मई को थाना पत्थलगांव को मृतका की मर्ग डायरी प्राप्त हुई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि आरोपी द्वारा किए गए प्राणघातक हमले का परिणाम थी। पुलिस ने इस आधार पर आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
वैज्ञानिक साक्ष्य और आरोपी का कबूलनामा : घटनास्थल का निरीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी की उपस्थिति में किया गया, जहां से खून से सनी मिट्टी एवं घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी पटेल नाग ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह हत्याकांड उठाता है गंभीर सवाल ; कब थमेगी घरेलू हिंसा? : यह घटना केवल एक हत्या नहीं, बल्कि घरेलू हिंसा के उस क्रूर स्वरूप की मिसाल है, जो समाज की चुप्पी में फलता-फूलता है। सवाल यह भी है कि क्या ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान आज भी उपेक्षित हैं?
यदि आपके आसपास कहीं भी घरेलू हिंसा हो रही हो – चुप न रहें।
आपकी एक आवाज किसी की जान बचा सकती है।