कोंडागांव : NH-30 पर बेकाबू ट्रक ने ली तीन जिंदगियां, चीखों से दहल उठा इलाका, दो महिलाएं, एक पुरुष की दर्दनाक मौत…

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रविवार की शाम ने तीन परिवारों को हमेशा के लिए ग़म में डुबो दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर दहीकोगा और पानपदरडेग के बीच एक बेकाबू ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि तीनों सवारों को कुचलते हुए रौंदता चला गया। हादसा इतना खौफनाक था कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों के रौंगटे खड़े हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शाम 4 बजे के आसपास हुआ, जब कोंडागांव से जगदलपुर की ओर जा रहा ट्रक (CG 08 AX 16411) तेज़ रफ्तार में दौड़ रहा था। सामने से आ रही बाइक (CG 19 BP 5640) पर सवार तीन लोग – दो महिलाएं और एक पुरुष अभी संभल पाते, उससे पहले ट्रक ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक ट्रक के नीचे बुरी तरह फंस गई और तीनों सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक और उसके चालक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर भारी आक्रोश है। घटनास्थल पर जमा भीड़ ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज़ रफ्तार से चलना आम बात हो गई है और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।
सवालों के घेरे में सड़क सुरक्षा : यह हादसा एक बार फिर जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्पीड कंट्रोल, सीसीटीवी निगरानी और ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी जैसे बुनियादी उपाय नदारद हैं।
न्याय और जवाबदेही की मांग : पीड़ित परिवारों के लिए यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही की मार है। अब देखना होगा कि प्रशासन और परिवहन विभाग कब जागता है, और क्या दोषियों को कड़ी सज़ा दिलाई जाती है या फिर यह भी एक और फाइल बनकर दब जाएगा।