“ऑपरेशन मुस्कान में जशपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी : एक हफ्ते में 5 गुमशुदा बच्चियां सकुशल बरामद, परिजनों के चेहरे खिले…!”

जशपुर, 10 मई 2025। जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब बात बच्चियों की सुरक्षा और वापसी की हो, तो उनकी प्रतिबद्धता बेमिसाल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत, बीते एक सप्ताह के भीतर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता हुई 5 बच्चियों को सकुशल ढूंढ कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
थाना वार मामलों की संक्षिप्त झलक :
- बगीचा थाना: 25 वर्षीय युवती के सतना भाग जाने की सूचना पर, फेसबुक व इंस्टाग्राम चैटिंग के आधार पर सतना निवासी युवक के साथ ट्रेन से ले जाए जाने की पुष्टि हुई। जशपुर पुलिस की तेज़ कार्रवाई और कोरिया पुलिस व आरपीएफ की मदद से युवती को ट्रेन से बिजुरी में ही उतारकर सकुशल बरामद किया गया।
- आस्ता थाना: नाबालिक बच्ची अपने पिता से नाराज़ होकर सहेली के घर चली गई थी। पुलिस की टेक्निकल टीम ने बच्ची को जशपुर बस स्टैंड से ढूंढ निकाला। बच्ची पूरी तरह सुरक्षित पाई गई।
- नारायणपुर थाना: दो अलग-अलग प्रकरणों में गुम हुई 17 व 16 वर्षीय नाबालिक बच्चियों को क्रमशः फरसाबहार और आस्ता क्षेत्र से ढूंढ निकाला गया। परिजनों और मुखबिरों के सहयोग से पुलिस को सफलता मिली।
- पत्थलगांव थाना: 19 वर्षीय युवती जो अपने रिश्तेदार के घर से लापता हुई थी, उसे पुलिस ने ग्राम छीता (थाना गौरेला) से बरामद कर परिजनों के हवाले किया।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा : “जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत हमारी टीमें हर गुमशुदा बच्ची की तलाश को गंभीरता से लेती हैं। हाल की इन पांच सफलताओं से यह साफ है कि पुलिस की सतर्कता और संवेदनशीलता रंग ला रही है।”
जशपुर पुलिस का यह प्रयास न केवल उनकी कार्यकुशलता का प्रमाण है, बल्कि समाज में पुलिस के प्रति भरोसे को और मजबूत करता है। “ऑपरेशन मुस्कान” वाकई में जशपुर के गुम होते चेहरों को फिर से मुस्कुराने की वजह दे रहा है।